जालंधर में जग्गू गैंग का शूटर एनकाउंटर में जख्मी, दो साथी भी अरेस्ट, अवैध हथियार बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 22 अक्टूबर। जालंधर में बुधवार को पुलिस और जग्गू भगवानपुरिया गैंग के शूटरों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद तीन शूटरों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक शूटर को पेट में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली से घायल आरोपी मनकरण अमृतसर के चर्चित धर्मा मर्डर केस में शूटरों का मददगार बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार बरामद किए हैं और मनकरण के दो साथियों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मनकरण की लोकेशन (सलेमपुर मसंदा इलाके) में ट्रेस होने के बाद जब टीम ने उसे घेरने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। सीपी धनप्रीत कौर ने बताया कि तड़के रामामंडी एरिया में कुछ गुंडों ने फायरिंग की थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें ट्रेस कर लिया। घेराबंदी के दौरान बाइक सवार तीनों आरोपियों- मनकरण सिंह, सिमरनजीत सिंह और जयवीर सिंह ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मनकरण घायल हो गया। वह अमृतसर में धर्मजीत उर्फ धर्मा मर्डर केस में वांटेड था और उसके खिलाफ पहले से कई केस दर्ज हैं। मनकरण के संबंध कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और अमृत दालम से भी जुड़े हुए हैं।

Leave a Comment