विरोधियों को झटका ! पंजाब के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा को मिला एक और अहम बिजली महकमा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मंत्री ईटीओ हरभजन से बिजली विभाग वापस लिया, सियासी हल्कों में चर्चाएं

चंडीगढ़, 18 अगस्त। वाकई सियासत में कभी भी बड़े उलटफेर हो सकते हैं। पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने कैबिनेट में अहम फेरबदल कर डाला।

जानकारी के मुताबिक बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ से मान सरकार ने बिजली विभाग वापस ले लिया है। अब वह इकलौता लोक निर्माण विभाग ही देखेंगे। उनके बिजली विभाग का जिम्मा लुधियाना के हल्का पश्चमी के विधायक व कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा को सौंप दिया गया है। जो पहले से ही उद्योग, निवेश प्रोत्साहन एवं एनआरआई मामलों के विभाग संभाल रहे हैं। अब चारों अहम विभाग अरोड़ा ही देखेंगे।

यहां गौरतलब है कि इस मामले में सियासी-हल्कों में चर्चाएं शुरु हो गई हैं। कभी अरोड़ा का चुनाव के दौरान कड़ा विरोध करने वाले विपक्षी दलों के नेता-वर्कर ही नहीं, आप के नेता भी इस फैसले से बेचैन बताएं जा रहे हैं। जो राज्यसभा सांसद रहे संजीव अरोड़ा को लुधियाना वैस्ट हल्के से उप चुनाव में आप उम्मीदवार बनाए जाने पर हैरान-परेशान थे।

———–

Leave a Comment

पंजाब सरकार ने उद्योग को सशक्त बनाने के लिए “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” श्रृंखला शुरू की उद्योग क्रांति के तहत “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” शीर्षक से पहला कार्यक्रम 19 अगस्त, 2025 को अमृतसर में आयोजित किया जाएगा

हरदीप सिंह मुंडियन ने नाहरपुर और नारोवाली गांवों में 1.11 करोड़ रुपये की नई जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन किया मान सरकार राज्य की 100% आबादी को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध: कैबिनेट मंत्री विधायक रंधावा ने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री और जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री का आभार व्यक्त किया