प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से हर वर्ग खुश: रवनीत बिट्टू
लुधियाना 28 अप्रैल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से देश का हर वर्ग खुश नजर आ रहा है, जिसके चलते पूरे पंजाब में अलग-अलग पार्टियों के नेताओं के शामिल होने से बीजेपी को बड़ा फायदा मिल रहा है, यह बात लुधियाना से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू ने कपिल जुनेजा मोनू को कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल करवाते हुए किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी जनहितैषी और देशहितैषी नीतियों के कारण देश की सबसे बड़ी पारिवारिक पार्टी बन गई है।
उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की कि राज्य को सभी पहलुओं में बेहतर बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को भाजपा में शामिल होना चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा में शामिल होने वालों में सामाजिक और व्यापारिक नेता, प्रमुख हस्तियां शामिल थीं शहर के प्रमुख कांग्रेस परिवार, नितन मल्होत्रा, तनु गुप्ता, गौरव अग्रवाल, सुनील जैन, सुनीत जैन, आशु बिंद्रा, राजेश शर्मा, जोग और रवनीत बिट्टू के अलावा गणपत राय सहित बड़ी संख्या में अन्य साथी शामिल हुए। इस समय रवनीत बिट्टू के इलावा जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान, विधानसभा क्षेत्र केंद्रीय प्रभारी गुरदेव शर्मा देबी, सतीस मल्होत्रा, यशपाल चौधरी, नीरज वर्मा, अमित गौंसाई, एडवोकेट हर्ष इत्यादि उपस्थित थे।