एसएचओ भूषण को महिला आयोग की फटकार, कहा-शर्म कीजिए, पोती की उम्र की बच्ची को कह रहे गलत शब्द

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 22 अक्टूबर। थाना फिल्लौर के सस्पेंडेड एसएचओ भूषण कुमार को पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने जमकर लताड़ लगाई। महिला आयोग की चेयरपर्सन ने एसएचओ को साफ कहा कि मैं इस मामले में इन्क्वायरी मार्क कर रही हूं। थाने में महिला के साथ हुई बातचीत की सीसीटीवी फुटेज भी चाहिए। महिला आयोग की चेयरपर्सन ने एसएचओ को कहा कि आपको शर्म आनी चाहिए। ये रेप विक्टिम 14 साल की है और तुम इससे किस तरह की शब्दावली में बात कर रहे हो। ‘तुम मुझे सुंदर लगती हो’ का क्या मतलब है। ये तुम्हारी पोती की उम्र की है। क्या इस तरीके से बात होती है।

आप मुझे महिला के साल हुई बात का जवाब दो

आप जिस तरह से महिला को बुला रहे हैं, ये बताओ कि आपको ऐसी बातें शोभा देती हैं। आप हंस-हंसकर बाते कर रहे हों। क्या आपका ये हक बनता है। यूनिफॉर्म में हो आप। रिस्पांसिबल हो। वीडियो और ऑडियो में आपकी आवाज है। कितनी देर में पहुंचेगी। ये बातें करने वाली हैं। आप जो भी झूठ बोलते रहो। ये बातें क्यों कि इसका आपके पास कोई जवाब नहीं है।

कमरे में बयान के वक्त बाकी लोग क्यों नहीं थे

महिला आयोग की चेयरपर्सन ने पूछा कि जब महिला को पूछताछ के लिए बुलाया गया तो वहां पर अन्य लोग क्यों नहीं थे। परिवार के दूसरे लोगों को कमरे में क्यों नहीं बुलाया गया। कमरे में क्या बातें हुईं हैं, मैं उनको भी सुनूंगी। इसके सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवाएगा।

Leave a Comment