watch-tv

शिवरात्रि महोत्सव कमेटी (रजि.) की ओर से 38 वीं विशाल शोभा यात्रा को लेकर मीटिंग का आयोजित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

11 Nov : शिवरात्रि महोत्सव कमेटी (रजि.) की ओर से 38 वीं विशाल शोभा यात्रा को लेकर मीटिंग का आयोजन जालंधर बाईपास स्थित श्री गणेश मंदिर ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल ग्रीनलैंड स्कूल के डयरेक्टर राजेश रुद्रा की अध्यक्षता में किया गया | इस मीटिंग का शुभारम्भ शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की महिला मंडली प्रीति शर्मा , पिंकी शर्मा,सुभाष सेठी द्वारा भजनों के गुणगान के साथ किया गया।इस मौके प्रीति शर्मा ने भजन सजा दो घर को गुलशन सा हमारे भोलेनाथ आये है गाकर वातावरण को शिवमय कर दिया | इस मौके शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के चेयरमैन सुनील मेहरा,प्रधान संजय गुप्ता,महामंत्री महेश दत्त शर्मा और गुलशन टंडन ने कहा कि भगवान भोलेनाथ का 38 साल का सफर आतंकवाद के काले दिन से लेकर पंजाब की एकता अखंडता राज्य भक्ति और हिन्दू संगठनों का एक अनोखा उदहारण है |  शिवरात्रि की शोभा यात्रा का 38 साल का यह सफर बड़ी धूमधाम के साथ 25 फरवरी को निकलेगा | यह लगातार लुधियाना निवासियों और पंजाब निवासियों के सहयोग के साथ ऐसे ही निकलता रहेगा | इस बार की शोभा यात्रा जो 25 फरवरी को निकलेगी उसमें प्राइड ऑफ़ पंजाब और पंजाब के गौरव के आवार्ड जिन लोगों ने पंजाब का अमन शांति एकता भाईचारा जो हिन्दू एकता का प्रतीक है || इस मौके राजेश रुद्रा ने लुधियाना निवासियों को बधाई दी कि 38 साल से इस शोभा यात्रा को निरंतर भगवान भोलेनाथ का चांदी का रथ निकाल कर सभी भक्तों पर कृपा लुटानी यह शिवरात्रि के उन नोजवानों का एक अनूठा कार्य है आओ सभी मिलकर भगवान भोलेनाथ के इस महान उत्सव को बड़ी धूमधाम के साथ मनाये | क्योंकि आज की भटकती युवा पीढ़ी जो फिर प्रभु चरणों में धर्म का पताका लेकर फिर इकट्ठे होये | भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की गई कि प्रभु परमात्मा पंजाब ,हमारे राष्ट्र और शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के सभी परिवारों को खुशियाँ और अच्छी सेहत दे ताकि शिवरात्रि महोत्सव कमेटी का काम पुरे जोरशोर के साथ शुरू किया जा सके | इस अवसर पर सुप्रसिद्ध समाज सेविका लीना टपारिया,सुदर्शन गोसाई,राजीव टंडन,सतीश महाजन,विनोद शर्मा,पवन मल्होत्रा,रमेश महाजन,डिप्टी कपूर,वेद भंडारी,अमित गुप्ता,तारा सिद्धू,गुलशन टंडन,रामचंद्र अग्रवाल,रजनीश गुप्ता,पवन लहर,वसिष्ठ कुमार काला,विनोद शर्मा,अभय दमन,दीपक कुमार,जीवन मेहरा,विक्की कुमार,संजीव कपाही,अजय,वरिंदर एडवोकेट अमित गुप्ता,वैभव गुलाटी,हरीश वर्मा,राज कुमार,रेनू कपूर आदि उपस्थित थे |

Leave a Comment