शिव कौड़ा
फगवाड़ा 23 मार्च : शिव सेना पंजाब की तरफ से शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि देने के लिये एक समागम का आयोजन सिटी प्रधान अंकुर बेदी की अगवाई में स्थानीय श्री हनुमानगढ़ी मंदिर (पक्का रावण) में आयोजित किया गया। इस दौरान शिव सेना पंजाब के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रजीत करवल, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पलटा, प्रदेश उपाध्यक्ष रवि दत्त, प्रदेश प्रवक्ता विपन शर्मा, व्यापार सैल के प्रधान अशोक आहूजा, वरिष्ठ नेता विनोद गुप्ता एवं बब्बू चोपड़ा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। सभी ने शहीदों की तस्वीर पर फूलमालाएं अर्पित करते हुए उन्हें भाव-भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उपस्थित शिव सैनिकों को संबोधित करते हुए इन्द्रजीत करवल एवं राजेश पलटा ने कहा कि पंजाब शूरवीरों की धरती है। इस माटी ने शहीद भगत सिंह व सुखदेव जैसे असंख्य ऐसे योद्धाओं को जन्म दिया जिन्होंने भारत भूमि की रक्षा के लिये अपने प्राण न्यौछावर किये हैं। इस माटी को वे कोटि-कोटि नमन करते हैं। उन्होंने समूह युवाओं से पुरजोर अपील कर कहा कि वे नशे सहित सभी तरह की बुराईयों से दूर रहें। भगत सिंह जैसे शूरवीरों से प्रेरणा लेकर देश और समाज की खुशहाली में अपना अंशदान करें ताकि भारत को उन महान योद्धाओं के सपनों का भारत बनाया जा सके जिन्होंने हमारी आजादी के लिये अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। इस अवसर पर बोबी गोस्वामी, अमन काला, राजू वधवा, नवजोत बेदी, मनोज टण्डन, विजय, ललन, विनय केशव, विशाल ऐरी, हनी भीम सहित भारी संख्या में शिव सेना पंजाब के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
तस्वीर सहित।