शिव कौड़ा
फगवाड़ा 7 अगस्त : पर्यावरण संरक्षण के महत्व को ध्यान में रखते हुए शिव सेना (यू.बी.टी.) के प्रदेश प्रैस सचिव कमल सरोज ने अपने संगठन व साथियों के सहयोग से बरसात के वर्तमान मौसम में एक हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया है। जिसकी शुरुआत उन्होंने अपने पुत्र यतिन सरोज के जन्मदिन पर गांव बरन से की। जिसके पश्चात फगवाड़ा के जी.टी. रोड पर स्टाल लगा कर पर्यावरण प्रेमियों को पौधे बांट कर पर्यावरण सुरक्षा में सहयोग का आह्वान किया। इस दौरान मार्किट कमेटी फगवाड़ा के चेयरमैन तविन्द्र राम, वरिष्ठ आप नेता दलजीत सिंह राजू दरवेश पिंड और लायंस इंटरनैशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन (पीस पोस्टर) लायन गुरदीप सिंह कंग विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने केक काट कर यतिन सरोज को जन्म दिन की शुभकामनाएं दी। साथ ही पौधे बांटने में सहयोग करते हुए इस प्रयास की भरपूर सराहना की। चेयरमैन तविन्द्र राम ने और पौधे लेनेे वालों से पुरजोर अपील कर कहा कि वे पौधों के महत्व को ध्यान में रखते न सिर्फ इन्हें उपयुक्त जगह पर लगाएं बल्कि प्रत्येक पौधे की दरख्त का रूप धारण करने तक पूरी देखभाल भी करें। ताकि वे पेड़ों के रूप में आने वाली पीढिय़ों के लिए सहारा बने रहें। कमल सरोज ने सभी का सहयोग के लिये आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष योगराज शर्मा के निर्देशानुसार उनका संगठन पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार काम करता रहेगा और शिव सेना के सदस्य अपने जन्म दिन सहित अन्य शुभ अवसर पर पौधारोपण करेंगे।