नेता पर हमले की जांच एनआईए से कराने की मांग
लुधियाना 21 जुलाई। शिवसेना पंजाब के नेता संदीप गोरा थापर की पत्नी रीटा थापर चंडीगढ़ में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मिलीं। उनके साथ शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन भी मौजूद रहे।
इस मौके परल रीटा थापर ने राज्यपाल से आग्रह किया कि उनके पति संदीप गोरा थापर पर 5 जुलाई को सिविल अस्पताल के बाहर जिन निहंगों ने हमला किया था, उस मामले की जांच एनआईए से कराई जाए। श्रीमती रीटा ने कहा कि हमलावरों में से तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है। जबकि एक निहंग आरोपी अभी भी फरार है।
उन्होंने राज्यपाल पुरोहित से कहा कि केंद्रीय एजेंसियों से हाई अलर्ट सुरक्षा के लिए तुरंत कार्रवाई करवाई जाए। केन्द्रीय एजेंसियों को मेरे परिवार की सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहिए। शिवसेना पंजाब के चेयरमेन राजीव टंडन ने कहा कि हिंदू नेता हमेशा देश हित के लिए काम करते आए है। आने वाले समय में भी पंजाब की शांति को भंग नहीं होने देंगे। प्रशासन के साथ वह कंधे से कंधा मिलकर चलेंगे।
————