मामला शिवसैनिकों से जेल मिलने पहुँचे शिवसेना यूबीटी प्रमुख से जेल अधीक्षक द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का
*कहा,पंजाब प्रमुख को शिवसैनिकों से न मिलने देना सवैंधानिक हक़ों का हनन
लुधियाना 24 जनवरी : बीते दिनों शिवसेना यू.बी.टी. के पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा द्वारा पठानकोट जेल अधीक्षक के अभद्रतापूर्ण व्यवहार के रोष स्वरूप 26 जनवरी को पठानकोट में चक्का जाम कर राज्य स्तरीय प्रदर्शन का आह्वान किया गया है जिसमें पंजाब भर से शिव सैनिक बड़ी संख्या में शामिल होकर इस राज्य स्तरीय प्रदर्शन को सफल बनायेंगे।इसी लड़ी में लुधियाना से भी बड़ी तादाद में शिवसैनिक 26 जनवरी को पठानकोट पहुँच कर इस राज्य स्तरीय प्रदर्शन में शामिल होंगे उक्त जानकारी शिव सेना के पंजाब प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा,युवा महासचिव गौतम सूद व ज़िला प्रमुख नितिन घंड ने स्थानीय रेखी चौक स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान संबोधन करते हुए दी।यहाँ यह बता दें कि पठानकोट जेल में बंद दो शिवसैनिकों को पिछले दिनों शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा मिलने पहुँचे जिन्हें वहाँ के जेल अधीक्षक द्वारा जहां मिलने से मना किया वहीं शिवसेना यूबीटी राज्य प्रमुख योगराज शर्मा जी के साथ दुर्व्यवहार किया गया जिसके रोष में पंजाब भर के शिवसैनिकों द्वारा पठानकोट जेल अधीक्षक के ख़िलाफ़ 26 जनवरी को पठानकोट मुख्यमार्ग में राज्य स्तरीय प्रदर्शन का ऐलान किया गया है।उक्त शिवसेना नेताओं ने कहा कि जेल अधीक्षक द्वारा शिवसेना यूबीटी पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा के सवैंधानिक हक़ों का हनन करते हुए उनसे अभद्र व्यवहार करना शिवसैनिक क़तई बर्दाश्त नहीं करेंगे व उक्त जेल अधीक्षक पर सख़्त कारवाई होने तक जो भी संघर्ष करना पड़ा शिवसैनिक करने को मजबूर होंगे।उक्त शिवसेना नेताओं ने कहा कि शिव सेना एक राष्ट्रवादी सोच वाला संगठन है जो जात पात का बंधन तोड़ो के मूलमंत्र के साथ सभी धर्मों व सभी वर्गों को साथ लेकर पंजाब की अमन शांति के लिये तत्पर होकर कार्य करने वाली पार्टी है वहीं आतंकवाद के काले दौर में शिवसेना ने ही पुलिस और सी.आर.पी.एफ. की ढाल बन शिवसैनिकों की जान की क़ुर्बानियाँ देकर आतंकवाद के ख़िलाफ़ अपना सहयोग देकर अपना कर्तव्य निभाया।उक्त शिवसेना नेताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व डीजीपी पंजाब गौरव यादव से आग्रह करते हुए इस मामले में सख़्त कारवाई की माँग की है।इस अवसर पर शिवसेना यूबीटी के ज़िला कोषाध्यक्ष योगेश बांसल,सचिव विशाल बांसल,युवा ज़िला प्रमुख दीपक राणा दीपू,शहरी अध्यक्ष बँटी सोढ़ी व आईटी विंग प्रमुख पीयूष जोशी उपस्थित रहे।
फ़ोटो कैप्शन-शिवसेना कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधन करते शिवसेना प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा,गौतम सूद,नितिन घंड व अन्य