Listen to this article
केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने विशेष सम्मान से नवाजा कंपनी के चेयरमैन और डायरेक्टरों को
लुधियाना 18 फरवरी। नई दिल्ली में 54वें ईईपीसी इंडिया अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया। साल 2021-22 के लिए बेहतरीन एक्सपोर्ट एंव गुणवत्ता के मामले में
शिव फोर्जिंग्स लुधियाना को नेशनल सिल्वर अवॉर्ड के लिए चुनाव गया। दिल्ली के होटल ली-मेरिडियन में इस समारोह में केंद्रीय कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मंत्री जितिन प्रसाद बतौर खास मेहमान मौजूद थे। उन्होंने ही शिव फोर्जिंग्स लुधियाना के चेयरमैन प्रवीण चड्ढा, डायरेक्टरों में सुनील चड्ढा, जतिन चड्ढा और प्रणव चड्ढा को इस विशेष सम्मान से नवाजा।
यहां काबिलेजिक्र है कि शिव फोर्जिंग्स ग्रुप पहले भी ईईपीसी द्वारा क्वालिटी प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट के लिए कई अवॉर्ड हासिल कर चुके है।
———