watch-tv

फिरोजपुर से कांग्रेसी उम्मीदवार बने हैं शेर सिंह घुबाया, पहले इसी सीट से 2 बार चुनाव लड़ शिअद को जिताया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पूर्व एमपी घुबाया की दिली हसरत हुई अब हुई है पूरी

अकालियों को इसी सीट पर चुनाव लड़कर देंगे चुनौती

फिरोजपुर/यूटर्न/7 मई। इस लोकसभा सीट से आखिरकार कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार शेर सिंह घुबाया को बना ही दिया। जो तीन साल पहले शिरोमणि अकाली दल-बादल से नाता तोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। अपनी दिली हसरत के मुताबिक घुबाया इसी सीट से चुनाव लड़कर अकालियों को करारा जवाब देना चाहते थे और ऐसा ही हो गया।

दरअसल, 2019 में शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने खुद ही फिरोजपुर सीट से चुनाव लड़ा था। जिसके चलते विरोध जताते बागी हुए घुबाया ने साल 2021 में कांग्रेस का दामन थाम लिया था। यहां बताते चलें कि फिलहाल फिरोजपुर सीट से अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल सांसद है। वह इस बार खुद चुनाव नहीं लड़ रहे, लेकिन उन्होंने इस सीट से अपने करीबी बॉबी मान को उम्मीदवार बनाया। जिसके चलते घुबाया की घर-वापसी के रास्ते भी बंद हो चुके थे।

इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जगदीप सिंह काका बराड़ हैं। जबकि बीजेपी ने अभी तक इस सीट पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। सियासी जानकारों का मानना है कि फिलहाल तक कांग्रेस और शिअद के बीच इस सीट पर सीधा मुकाबला बन गया है। हालांकि बीजेपी ने अगर अपने प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ को इस सीट से मैदान में उतार दिया तो फिर मुकाबला त्रिकोणीय बन सकता है।

फिरोजपुर सीट से शिअद उम्मीदवार नरदेव सिंह उर्फ बॉबी मान, आप उम्मीदवार जगदीप सिंह उर्फ काका बराड़ हैं। जबकि बीजेपी वहां बदले सियासी-समीकरणों को देखते हुए पार्टी के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ को प्रत्याशी बना सकती है। वैसे बीजेपी से राणा गुरमीत सोढी मजबूत दावेदार है।

———–

Leave a Comment