watch-tv

दुनिया भर का शेयर बाजार धड़ाम, सीगल इंडिया का IPO 14 टाइम ज्यादा सब्सक्राइब 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 5 अगस्त। महानगर की नामी सीगल इंडिया लिमिटेड कंपनी ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जब दुनिया भर का शेयर बाजार धड़ाम हो गया, ऐसे में भी इस कंपनी का आईपीओ 14 टाइम ज्यादा सब्सक्राइम हो गया।

गौरतलब है कि यह आईपीओ 12 सौ 51 करोड़ का अब तक का पंजाब का सबसे बड़ा आईपीओ है। कंपनी के एमडी रमनीक सहगल ने अपने कारोबारी हुनर से बहुत ही कम समय में अपनी साख तेजी से स्थापित कर यह नया रिकॉर्ड बना दिया। युवा कारोबारी रमनीक की कंपनी का आईपीओ एक अगस्त को लांच होने के बाद महज इतने कम समय में बुलंदियां हासिल कर गया।

गौरतलब है कि सीगल इंडिया लिमिटेड कंपनी हाइवे, टनल और बड़ी-बड़ी इमारतें बनाने में माहिर मानी जाती है। कंपनी के आईपीओ के चलते इंडस्ट्रियल सिटी लुधियाना की साख में भी इजाफा हो गया। काबिलेजिक्र है कि सोमवार को भारतीय शेयर मार्केट 2200 अंक गिरी। जबकि इंटरनेशनल मार्केट धड़ाम होने के बाद जापान/टोक्यो के शेयर बाजार को बीच में ही बंद कर दिया गया।

———-

Leave a Comment