Listen to this article
करन वर्मा
खन्ना, 22 मार्च :- न्यू एज वेलफेयर क्लब खन्ना द्वारा क्लब के चेयरमैन शमिंदर सिंह मिंटू के नेतृत्व में मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक बुलाने का मुख्य उद्देश्य यह था कि क्लब ने आज लोगों की सेवा करते हुए 8 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इसे देखते हुए क्लब ने चेयरमैन शमिंदर मिंटू के नेतृत्व में क्लब के सभी सदस्यों ने मिलकर केक काटा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए शमिंदर सिंह मिंटू ने कहा कि क्लब ने आज जरूरतमंदों की सेवा करते हुए 08 वर्ष पूरे कर लिए हैं।
क्लब की प्रमुख गतिविधियाँ जैसे क्लब द्वारा कई रक्त शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराया गया। साथ ही आपातकाल में रक्त देकर जरूरतमंदों की सेवा की इसके साथ ही पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए क्लब द्वारा शहर में कई पेड़ पौधे भी लगाए गए हैं। और क्लब द्वारा उनकी देखभाल भी की जा रही है। अन्य क्षेत्रों में जहां भी क्लब को सेवा की आवश्यकता होती है, वहां क्लब के सेवादार हमेशा मौजूद रहते हैं
क्लब द्वारा 14 से 15 आंखों के चेकअप के लिए शिविर आयोजित किये गये। जिसमें 700 से 800 मरीजों का सफेद मोतिए का ऑपरेशन भी किया गया क्लब द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद बच्चों की स्कूल फीस भी भरी जाती है ताकि कोई भी जरूरतमंद एवं गरीब बच्चा कम पैसों के कारण शिक्षा से वंचित न रहे
इसके साथ ही सुल्तानपुर लोधी में बाढ़ के दौरान मेडिकल टीम और क्लब के सदस्यों ने घर-घर जाकर जरूरतमंदों को राशन पानी उपलब्ध कराया
कोरोना काल में क्लब ने प्रतिदिन 250 परिवारों तक सुबह व दोपहर का लंगर राशन पानी पहुंचाने के साथ-साथ मृत पशुओं को दूध व भैंसों को हरा चारा उपलब्ध कराने की सेवा प्रदान की
क्लब अध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि आने वाले समय में भी क्लब द्वारा यह सेवा जारी रखी जाएगी। और इस सेवा में कभी घाटा नहीं होगा। सब सदस्य मिलकर पहले से ज्यादा मेहनत करेंगे। मिंटू ने कहा कि क्लब की अगली बैठक जल्द बुलाई जाएगी जिसमें नई टीम का गठन किया जाएगा। इस मौके पर रवि शर्मा, विक्रमजीत सिंह, हरदीप सिंह, राजवंत सिंह, सुरजीत कुमार, पंजाब मीडिया इंचार्ज करन वर्मा, बिट्टू आदि मौजूद रहे।