लुधियाना 6 अक्टूबर। शहीद सुखदेव थापर के वंशज भतीजे अशोक थापर की पत्नी डॉली थापर की अचानक सेहत खराब होने के चलते उन्हें लुधियाना के सीएमसी अस्पताल आईसीयू में दाखिल कराया गया है। लगातार सेहत खराब होने के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। बेटे त्रिभूवन थापर ने बताया कि उनकी माता डॉली थापर को शुगर की दिक्कत थी। कुछ दिन पहले उनके कंजिन की मौत होने के बाद लगातार माता की तबीयत खराब होती गई। जिसके चलते उन्हें पहले आरजी स्टोन अस्पताल दाखिल कराया। लेकिन सुधार न होने पर सीएमसी रेफर किया गया। हैरानी की बात तो यह है कि शहीद सुखदेव के वंशज होने के बावजूद कोई प्रशासनिक अधिकारी उनकी सार लेने नहीं पहुंचा। हालाकि जांच एजेंसियों द्वारा सिर्फ फोन कर जानकारी हासिल कर ली। उसके बाद न तो कोई पूछने आया और न ही किसी ने हाल जाना। हालाकि शहीद भगत सिंह के रास्ते पर चलने की बात करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा भी शहीद परिवार की सार नहीं ली गई।
शहीद सुखदेव के भतीजे अशोक थापर की पत्नी की सेहत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर रखा
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
एकदम सही पकड़े हैं जी
Nadeem Ansari