watch-tv

हरियाणा : सीएम की ताजपोशी से पहले ही शाह बुधवार को पहुंच जाएंगे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ में कार्यवाहक सीएम सैनी समेत भाजपा नेताओं की मीटिंग

चंडीगढ़ 15 अक्टूबर। हरियाणा में भाजपा सरकार के नए मुख्यमंत्री 17 अक्टूबर को शपथ लेने वाले हैं। इसके पहले मंगलवार को कार्यवाहक सीएम नायब सैनी और बीजेपी नेताओं की हरियाणा भवन में मीटिंग हुई।

जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में पार्टी के करीब सवा सौ भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उनकी शपथ ग्रहण समारोह को लेकर ड्यूटियां लगाई गईं। उधर, हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी ऑफिस से पंचकूला जिले को छोड़कर सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को लैटर लिखा गया। जिसमें 17 अक्टूबर को पंचकूला में सभी जिलों से शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए स्पेशल बसें भेजने को कहा गया। साथ ही प्रत्येक बस में 45 फूड पैकेट के इंतजाम के निर्देश भी दिए।

जानकारों का मानना है कि भाजपा इस शपथ ग्रहण समारोह के बहाने महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव पर फोकस करेगी। भाजपा यहां पचास हजार की भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन करेगी। इसी वजह से शपथ-ग्रहण की जगह परेड ग्राउंड से बदलकर शालीमार ग्राउंड की गई है। शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों के अलावा भाजपा व सहयोगी दलों के शासित सूबों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। शपथग्रहण से पहले नए सीएम के चुनाव के लिए 16 अक्टूबर को पंचकूला में भाजपा विधायक दल की मीटिंग होगी। जिसमें केंद्रीय नेतृत्व से दो ऑब्जर्वर गृह मंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव मौजूद रहेंगे।

————–

Leave a Comment