राजनीति और गर्माई : लोकसभा में नेता राहुल गांधी भी आईपीएस अधिकारी की पत्नी और परिजनों से मिले
चंडीगढ़, 14 अक्टूबर। यहां हरियाणा के सीनियर आईपीएस वाई. पूरन कुमार के सुसाइड का केस फिलहाल अधर में है। इस
साया हरियाणा में भाजपा की सैनी सरकार के पहली वर्षगांठ पर 17 अक्टूबर को होने वाले समारोह पर भी पड़ गया है।
डीजीपी को लंबी छुट्टी पर भेजा :
यहां काबिलेजिक्र है कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में दर्ज एफआईआर में नामजद हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया। जबकि कार्यकारी डीजीपी ओपी सिंह बनाए गए। इसके कुछ ही घंटों बाद ही मंगलवार सुबह मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने 17 अक्टूबर को सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राज्य भर में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद करने के आदेश जारी कर दिए।
रस्तोगी ने सोनीपत जिले का विशेष उल्लेख करते हुए एक आधिकारिक संदेश के माध्यम से सभी डीसी को इस फैसले से अवगत कराया। उन्होंने यह भी कहा कि आईएएस एसोसिएशन इस साल अपना पारंपरिक दिवाली रात्रिभोज आयोजित नहीं करेगा। यह निर्णय पीएम मोदी द्वारा 17 अक्टूबर को सोनीपत की अपनी निर्धारित यात्रा रद करने के बाद एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है, जहां उन्हें राय एजुकेशन सिटी में ‘जन विश्वास-जन विकास’ कार्यक्रम को संबोधित करना था। सूत्रों ने दावा किया कि प्रधानमंत्री का इस कार्यक्रम में शामिल न होने का निर्णय आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के पोस्टमार्टम को लेकर चल रहे विवाद और मृतक अधिकारी के परिवार की मांगों को पूरा करने के लिए सैनी सरकार पर बढ़ते जन दबाव के बीच आया है।
कांग्रेस ‘सुप्रीमो’ की एंट्री से हलचल :
बेशक, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हैं। हालांकि पार्टी के बड़े-छोटे नेता और वर्कर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ही कांग्रेस का ‘अघोषित-सुप्रीमो’ मानते हैं। आईपीएस सुसाइड केस में राजनीति गर्माने पर राहुल गांधी ने मंगलवार को चंडीगढ़ में उनकी पत्नी व सीनियर आईएएस अमनीत पी.कुमार व उनके परिवार से मुलाकात की। साथ ही हरियाणा और केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाने साधे। राहुल ने आरोप लगाया कि दिवंगत आईपीएस के परिवार पर प्रेशर डाला जा रहा है, यह नहीं होना चाहिए। हरियाणा सरकार आरोपी अफसरों को अरेस्ट करे और दिवंगत आईपीएस का अपमान ना करे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी एक्शन लेने की अपील की।
————