watch-tv

SGST ने छापा मार कानपुर की ग्रेसलैंड डेवलपर से वसूले एक करोड़ तीन लाख

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सुनील बाजपेई

कानपुर 03 July। यहां के कई उद्योगपति कारोबारी कर चोरी के मामले में अव्वल चल रहे हैं। ऐसी ही एक रियल स्टेट कंपनी पर भी एस जीएसटी टीम ने छापा मारकर एक करोड़ ₹3 लाख वसूल कर लिए।
टीम ने मंगलवार देर रात रियल इस्टेट कंपनी के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा। बीती देर रात तक चली कार्रवाई में बड़े स्तर पर वित्तीय अनियमितताएं और टैक्स चोरी का खुलासा हुआ।
इस दौरान कल चोरी के मामले में कंपनी के निदेशक से एक करोड़ तीन लाख रुपये वसूले गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि रियल इस्टेट कारोबार से जुड़ी ग्रेसलैंड डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड पर एसजीएसटी को वित्तीय हेराफेरी व टैक्स चोरी की शिकायत मिल रही थीं। जिसके आधार परही सत्यता जांचने को ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी शिविका सिंह के नेतृत्व में विभाग की दो टीमों ने कंपनी के सिविल लाइंस स्थित मुख्य कार्यालय व बर्रा में चल रहे प्रोजेक्ट में छापेमारी की। बताया गया कि इस मामले की जांच लगातार जारी है। साथ ही अब तक एक करोड़ तीन लाख रुपए वसूले भी जा चुके हैं।

Leave a Comment