अमृतसर 12 अक्टूबर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 1984 में अमृतसर के गोल्डन टैंपल में चलाए गए ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ के तरीके को गलत बताया। उन्होंने कहा कि गोल्डन टेंपल को आतंकियों से मुक्त कराने का ये “गलत तरीका” था। लेकिन ये उनका अकेले का फैसला नहीं था। एसजीपीसी ने इस बयान को अधूरा सच बताया है। चिदंबरम ने यह टिप्पणी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की। उन्होंने कहा- यहां मौजूद किसी भी सेना अधिकारी का अनादर नहीं, लेकिन गोल्डन टेंपल को वापस लेने का वे तरीका गलत था। तीन-चार साल बाद हमने स्वर्ण मंदिर को वापस लेने का सही तरीका दिखाया, बिना सेना को शामिल किए। उन्होंने आगे कहा कि मैं मानता हूं कि उस गलती की कीमत इंदिरा गांधी (तत्कालीन प्रधानमंत्री) को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी, लेकिन वह गलती केवल उनकी नहीं थी। वह सेना, पुलिस, खुफिया एजेंसियों और सिविल सेवा, सभी के सामूहिक निर्णय का परिणाम थी। हम इसका पूरा दोष सिर्फ इंदिरा गांधी पर नहीं डाल सकते।
—