जालंधर पहुंचे एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर धामी, बोले- पंजाब सरकार बाढ़ राहत में पूरी तरह फेल रही

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 1 अक्टूबर। पंजाब में बाढ़ की समस्या को देखते हुए जालंधर की एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को बाढ़ पीड़ितों की सेवा करने के लिए हाईटेक एम्बुलेंस दी गई। इस मौके विशेष तौर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान प्रो. हरजिंदर सिंह धामी पहुंचें और उनकी टीम पहुंची थी। जिन्हें एम्बुलेंस की चाबी भेंट की गई। इस दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) प्रधान प्रो. हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाब सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, राज्य सरकार बाढ़ प्रभावितों की मदद करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। धामी ने आरोप लगाया कि सरकार मानो सोई हुई है, जनता का दर्द देखने या समझने में बिल्कुल नाकाम रही है।

सरकार लोगों की पीड़ा पर बिल्कुल भी गंभीर नहीं
उन्होंने कहा कि जिस तरह का माहौल बीती विधानसभा में देखने को मिला, वह ऐसा प्रतीत हो रहा था कि एक दूसरे के साथ मजाक चल रहा है। धामी ने कहा कि, सरकार किसी भी तरह संजीदा दिखाई नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी द्वारा लोगों तक यह हाई टेक एम्बुलेंस पहुंचाने लिए डीजल मुहैया करवा जाएगा और बीजों का भी प्रबंध किया जाएगा। धामी ने कहा कि यह इस रवैये से स्पष्ट है कि सरकार लोगों की पीड़ा के बारे में गंभीर नहीं है।