पंजाब में धर्मांतरण पर SGPC ने जताई चिंता, सरकार से कार्रवाई और फंडिंग पर नीति बनाने की मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 14 अप्रैल। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने पंजाब में हो रहे धर्मांतरण के मुद्दे पर गंभीर चिंता जताई है। एसजीपीसी के प्रवक्ता गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन किया। योगी आदित्यनाथ ने बैसाखी पर संगतों को बधाई देते हुए कहा था कि श्री गुरु नानक साहिब के दर्शन पर आधारित सिख धर्म एक साझा संवाद का प्रतीक है। ग्रेवाल ने इस बयान की सराहना करते हुए कहा कि सिख धर्म में बलिदानों का लंबा इतिहास और साझा मूल्यों का संदेश है।

सरकारी रिकार्ड में क्यों दर्ज नहीं मामले

एसजीपीसी ने सवाल उठाया कि अगर भाजपा या केंद्र के प्रतिनिधियों को धर्मांतरण की जानकारी है, तो इन मामलों को सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज क्यों नहीं किया जा रहा। साथ ही धर्मांतरण के लिए होने वाली फंडिंग पर कोई ठोस नीति बनाने की मांग की। प्रवक्ता ने कहा कि धर्मांतरण की आड़ में लोगों का आर्थिक और सामाजिक शोषण हो रहा है। उन्होंने पटना साहिब कमेटी और हरियाणा कमेटी के गठन पर भी चिंता जताई। उनका कहना है कि इससे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का विभाजन हो रहा है।

Leave a Comment