watch-tv

खुली जमीन में घूम रहा है बड़ी-बड़ी सोसाइटियों का सीवरेज का पानी, अधिकारी बेखबर 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 29 Dec :  शहर मैं दिन प्रतिदिन आबादी बढ़ती ही चली जा रही है और यहां के लोग बहुत तरह की विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। नगर कौंसिल अधिकारियों को लोगों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। शहर में बिल्डरों द्वारा बड़ी-बड़ी सोसाइटीयों बनाई जा रही है और बहुत सी सोसाइटीयों में या तो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया ही नहीं जा रहा और अगर दिखावे के लिए लगाया गया है तो उसे चलाया ही नहीं जाता जिसके चलते सीवरेज के पानी की निकासी का चारों तरफ बहुत बुरा हाल है।

स्थानीय सिंह पुरा चौक से अंबाला रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर माया गार्डन मैग्नीशिया प्रोजेक्ट से पहले एक खाली पड़ी जमीन में सीवरेज का पानी खुले में भरा हुआ नजर आ रहा है जिसकी तरफ अधिकारियों की कोई नजर नहीं जाती पिछले लंबे समय से यहां पर बड़ी-बड़ी सोसाइटियों का सीवरेज का पानी छोड़ा जा रहा है जबकि नियमों के अनुसार हर एक सोसाइटी का अपना सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट होना चाहिए और सीवरेज के पानी को ट्वीट करके आगे छोड़ जाता है ना के ऐसे खुली जमीन में। ऐसे खुले में छोड़ा हुआ पानी आसपास के लोगों के लिए कई समस्याएं पैदा कर रहा है और चारों तरफ बदबू फैल रही है जिससे कई तरह की बीमारियां फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता।

 

बॉक्स ::::

 

नगर कौंसिल के अधिकारी नहीं उठाते हैं पत्रकारों का फोन :::

 

इस मामले संबंधी जानकारी लेने के लिए पत्रकारों द्वारा अधिकारियों को फोन किया जाता है तो वह पत्रकारों का फोन नहीं उठाते आज भी जब इस खुला छोड़े जा रहे सीवरेज के पानी के संबंध में नगर कौंसिल जीरकपुर के एसडीओ सुखविंदर सिंह तथा नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी अशोक पथरिया को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

 

कोट्स :::

 

इस खुला छोड़े जा रहे सीवरेज के पानी के संबंध में मुझे आपसे जानकारी मिली है। एक-दो दिन में मौके का मुआयना करवा कर अगर यहां पर कोई गलती पाई जाती है तो इसकी रिपोर्ट बनाकर उचित अधिकारियों को भेजी जाएगी और वह नियमों के अनुसार बनती कार्रवाई करेंगे।

 

विपिन कुमार, एसडीओ, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड।

Leave a Comment