राहगीरों को हादसे से बचाने के लिए स्थानीय निवासियों ने झाड़ियां लगाकर चेताया
जीरकपुर 04 Feb : नगर परिषद द्वारा पिछले महीने लोहगढ़ क्षेत्र में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाकर सड़को की खस्ता हालत में सुधार किया था। सड़को का काम समय पर पूरा होने के कारण लोगों ने चैन की सांस ली थी। क्योंकि सड़क बनाते समय पूरा रास्ता बंद कर दिया गया था और लोगों को करीब एक महीना इधर उधर से घूमकर जाना पड़ा था। लेकिन अब एक नई समस्या लोगों के लिए पैदा हो गई है। लोहगढ़ के सरकारी स्कूल के सामने एक सीवरेज का मेनहोल खुल्ला पड़ा है, जिसके चलते कभी भी कोई हादसा हो सकता। हलांकि स्थानीय लोगों ने राहगीरों को हादसे से बचाने के लिए झाड़ियां लगाकर चेताया जा रहा है। उस से भी बड़ी समस्या यह है के यह सीवरेज का मेन होल लोहगढ़ के सरकारी स्कूल के मैन गेट के एकदम सामने है। जहां से रोजाना सेंकड़े बच्चे निकलते है। स्थानीय लोगों का कहना है के अब तो यह गड्ढा दिखाई दे रहा है यदि यहीं हालत रहे तो बरसात के दिनों में किसी भी बच्चे के साथ कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए नगर परिषद व ठेकेदार को अभी इस तरफ ध्यान देकर इसे ठीक करवा देना चाहिए।
बॉक्स
स्थानीय लोगों ने बताया कि पटियाला रोड से विश्वकर्मा मंदिर को जाने वाली सड़क नगर परिषद द्वारा पिछले महीने ही बनाई गई है। जिस में नगर परिषद के अधिकारियों और ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने ध्यान नही दिया के इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाते हुए जितने भी सीवरेज के मोनहोल थे वह सब टाइल्स के नीचे ही दबा दिए। जब लोगों ने इसकी शिकायत नगर परिषद को की तो ठेकेदार ने दुबारा लेबर लगाकर टाइल्स को उखाड़ कर मेनहोल को बाहर निकाला जा रहा है। लोगों ने कहा की यह सरासर सरकारी पैसे की बर्बादी है। लोगों ने कहा की यह अधिकारियों का पैसा नही, स्थानीय लोगों का पैसे है जो टैक्स के रूप में अदा किया गया है। लोगों ने कहा के ऐसे लापरवाह अधिकारियों, ठेकेदार व लेबर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि आगे से ऐसा ना हो।
कोट्स
गड्ढा खुला नही होना चाहिए, यह गलत है कल ही टीम भेजकर चैक करवाकर उसे ठीक करवा दिया जाएगा। बाकी आपके सवालों का जवाब मौके देखने के बाद ही दिया जा सकता है। कल सारा मामला चैक भी कर लिया जाएगा।
सवनीत सिंह, जेई नगर परिषद जीरकपुर।