छत गांव में कलोनाइजर द्वारा बिना सरकारी मंजूरी के बिछाई जा रही है सीवरेज की लाइन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नगर परिषद को शिकायतें देने के बावजूद भी काम नहीं रुका, अब डीसी मोहाली को दी गई शिकायत

गली में लगी सरकारी टाइल्स को उखाड़ कर सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया: स्थानीय निवासी

जीरकपुर 25 March : छत गांव में हरिजन कॉपरेटिव सोसायटी की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा बिना परमिशन के अवैध तरीके से पिछले एक डेढ़ साल से कलोनी काटी जा रही है। जहां इस समय कई घर बस चुके हैं, कलोनाइजर द्वारा यहां अब सीवरेज की लाइन बिछाई जा रही है वह बिना सरकारी मंजूरी के। जिसकी शिकायत आसपास के लोगों द्वारा तीन बार नगर परिषद को की गई है। लेकिन उसका काम बंद नहीं हुआ है। जिसके चलते मंगलवार को लोगों द्वारा डीसी मोहाली को शिकायत की गई है। सोसायटी निवासी जसबीर सिंह, गुरदीप सिंह, किरण पाल कौर, दलबीर सिंह, प्रवीण कुमारी व अन्य ने बताया की उनके गांव के सुभाष और चंडीगढ़ निवासी सौरव द्वारा यहां एक कलोनी काटी है। जिसका सीवरेज का पानी पहले बसी कलोनी की गलियों में से निकाल कर गुरदीप सिंह के खेतों ने डाला जा रहा है। जबकि गांव में सीवरेज लाइन ना होने के कारण पुरे गांव का सीवरेज छतबीड़ चिड़ियाघर की ड्रेन में जाता है। लोगों ने बताया की कलोनाइजरों ने सीवरेज लाइन डालने के लिए ना तो लोगों से सहमति ली है और ना ही कोई परमिशन ली गई है। इसके इलावा गली में लगी सरकारी टाइल्स को भी उखाड़ कर नुकसान पहुंचाया गया है। लोगों ने बताया की वह इसकी तीन बार नगर परिषद को शिकायत कर चुके हैं लेकिन वह काम रोक नही रहे हैं जिसके चलते आज उन्होंने डीसी मोहाली को इसकी शिकायत की है। ताकि अवैध काम को तुरंत रोका जा सके और सरकारी संपती को नुकसान पहुंचाने के आरोप में कलोनाइजरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। लोगों ने प्रसाशन से जल्द से जल्द एक्शन लेने व सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

कोट्स

 

छत गांव में सरकारी सीवरेज लाइन है ही नहीं। उनथोराजड कलोनी है जिसकी शिकायत लोगों द्वारा की थी तो हमने पुलिस को भी काम रोकने के लिए भेजा था और पुलिस ने काम भी रुकवा दिया था। यदि वह दुबारा से काम कर रहा है तो जल्द ही सीवरेज को तोड़ा जाएगा और काम को बंद करवाया जाएगा।

 

सवनीत सिंह, जेई नगर परिषद जीरकपुर।

Leave a Comment