Listen to this article
लुधियाना 5 दिसंबर। फिरोजगांधी मार्केट की पार्किंग में कई दिनों से पानी खड़ा होने की वजह से लोगों को बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि मार्केट का सीवरेज जाम होने के कारण यह समस्या आ रही है। लेकिन नगर निगम द्वारा इस तरफ ध्यान ही नहीं दिया जा रहा। जिसके चलते लगातार यह समस्या बढ़ती जा रही है। मार्केट के लोगों का कहना है कि मार्केट में नामी व कॉर्पोरेट कंपनियों के ऑफिस है, जहां से लाखों रुपए हर महीने टैक्स इकट्ठा होता है। लेकिन फिर भी वहां के हालात बेहद दर्दनीय है। जबकि मार्केट में स्टूडेंट्स भी आते जाते है। लेकिन कई दिनों से खड़े इस पानी की दिक्कत के कारण लगातार बीमारियां पैदा हो रही है।