watch-tv

लुधियाना के बीआरएस नगर में ढाई सप्ताह से सीवरेज जाम, कोई सुनवाई नहीं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नगर निगम के चुनाव ना होने से गंभीर संकट

लुधियाना 19 नवंबर। पंजाब में नगर निगम के चुनाव ना होने का नतीजा शहरियों को भुगतना पड़ रहा है। लुधियाना के बीआरएस नगर जैसे पॉश इलाके के जी-ब्लॉक में करीब ढाई सप्ताह से सीवरेज जाम है। इसके बावजूद इलाका निवासियों की सुनवाई करने को नगर निगम प्रशासन तो क्या जनप्रतिनिधि तक राजी नही हैं।

जानकारी के मुताबिक बीआरएस नगर के जी-ब्लॉक में सीएफसी स्कूल के पास लगभग 20-21 दिन से सीवरेज जाम है। यहां रहने वाले समाजसेवी ओपेश कुमार राणा ने रोष जताया कि यह समस्या करीब ढाई सप्ताह से बनी है। इस बारे में इलाके की पूर्व कौंसलर एडवोकेट अमृतवर्षा रामपाल, इलाके के समाजसेवी बिट्‌टू मल्होत्रा के अलावा इलाका विधायक गुरप्रीत गोगी से भी शिकायत की। इसके बावजूद इलाका निवासियों की कोई सुनवाई नहीं हुई।

स्थानीय निवासी इंदरबीर चावला, मिस्टर रोमी, परनीत सचदेवा आदि ने भी रोष जताया कि नगर निगम प्रशासन को शहरियों द्वारा सभी प्रकार के टैक्स दिए जा रहे हैं। इसके बावजूद उनको बुनियादी सुविधाएं तक हासिल नहीं हो रही हैं। उन्होंने राज्य सरकार से शहरियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है।

———–

Leave a Comment