अरिहंत राय गर्ग
बरनाला, 24 अप्रैल : बरनाला शहर में करीब 5 से 6 करोड़ की लागत से सीवरेज व पीने वाले पानी की पाइपें बिछाने का काम लोगों की सेहत सुविधाओं के लिए किया जा रहा है।जो कार्य पिछले नौ माह से चल रहा है,लेकिन यह कार्य लोगों के लिए सुविधा कम और परेशानी ज्यादा दिख रहा है,क्योंकि इन कार्यों से लोग बेहाल नजर आ रहे हैं, पहले भी कुछ समय पहले लोगों ने जमकर संघर्ष किया था।लेकिन आज इसका ताजा उदाहरण शहर के सदर बाजार में देखने को मिला जब सदर बाजार के व्यापारियों का एक बड़ा समूह एकत्रित हुआ और पंजाब सरकार,नगर परिषद व सीवरेज बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की।इस अवसर पर जानकारी देते हुए पंजाब प्रदेश रजिस्टर्ड वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल बांसल नाणा ने बताया कि बरनाला के मुख्य सदर बाजार में करीब दो माह से सीवरेज पानी की पाइपें बिछाने का काम शुरू किया गया था।जिसे कभी-कभी ठेकेदार द्वारा शुरू किया जाता है और अपनी मर्जी से बंद कर दिया जाता है। लेकिन यह कार्य जनता के लिए परेशानी खड़ी हो गई है।इसके साथ ही दुकानदारों का काम ठप्प हो गया है और दुकानों में धूल मिट्टी भर रही है।लोगों के लाखों रुपये के कीमती सामान खराब हो रहे हैं। वहीं गीता भवन पुराने सिनेमा के सामने वाली गलियों में पिछले समय में जो सीवरेज पानी के कनेक्शन किए गए थे, वे जगह-जगह से लीक होकर टूट रहे हैं। इनके सीवरेज चेंबर के कवर लगने के अगले ही दिन टूट गए हैं,जिससे साफ पता चलता है कि यह भ्रष्टाचार का मामला है।उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जनता द्वारा दिए गए टैक्स से सरकार जो काम कर रही है, वह निष्पक्षता से किया जाए ताकि जनता इसका लाभ उठा सके। उन्होंने मौजूदा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसी तरह काम चलता रहा तो आने वाले चुनावों में उन्हें इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि जनता अपना गुस्सा वोट के जरिए जाहिर करेगी। उन्होंने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह दिल्ली में लोगों ने आम आदमी पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंका है, आने वाले समय में पंजाब में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिलेगी। इस मौके पर मुनीष अग्रवाल, रेशम दुआ, मीतू दादू, डॉ. जीवन जैन, राजू ओसवाल जैन, बिट्टू कंसल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
चल रहे कार्यों पर कोई नजर नहीं आ रहा,टेंडर बोर्ड -नाणा
अनिल बंसल नाणा व अन्य व्यापारी नेताओं ने कहा कि इन चल रहे कार्यों पर सरकार द्वारा जारी टेंडर के बोर्ड लगाए जाएं ताकि पता चल सके कि किस ठेकेदार फर्म को टेंडर दिया गया है, इसकी लागत कितनी होगी तथा यह कितने समय में पूरा होगा। लेकिन इन कार्यों पर कोई भी वोट नहीं दिखाई दे रहा।
मामला ध्यान में आ गया है जल्द होगी कार्यवाही एक्सियन-कौशल
इस संबंध में जब सीवरेज बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी एक्सियन राहुल कौशल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जब भी कोई टेंडर लगाया जाता है तो पूरी परफॉरमेंस का बोर्ड लगाना अनिवार्य होता है।अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो यह बहुत गलत बात है।उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे जांच के आदेश जारी करते हैं और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।