बीमारियां फैलने की आशंका, पंद्रह दिनों में चार डेंगू से पीड़ित मरीज आ चुके सामने
जीरकपुर 10 Nov : पटियाला रोड पर स्थित गांव अड्डा झुगियां गांव सीवरेज ना होने के कारण गांव के लोग बेहद परेशानी झेल रहे हैं। सीवरेज के गंदे पानी को गांव में पड़ी दो बिगहा जमीन में स्टोर किया जा रहा है। उस तालाब के भरने के बाद सीवरेज का पानी गलियों में घूम रहा है और लोगों के घरों में घुस रहा है। जिस कारण बदबू भी बेहद ज्यादा है और सीवरेज की पानी की निकासी के कारण गांव के लोग बेहद परेशान चल रहे है। इन परेशानियों के इलावा अब गांव में बीमारी भी फैलनी शुरू हो गई है। गांव में पिछले पंद्रह दिनों में चार डेंगू से पीड़ित मरीज सामने आ चुके है। जिनका निजी अस्पताल में इलाज भी चल रहा है। जबकि पिछले कई दिनों से सीवरेज के पानी की निकासी के लिए गांव के लोग प्रदर्शन करते आ रहे है। गांव के निर्मल सिंह (44), ज्ञान सिंह (70), गुरमिंदर कौर (38), जय सिंह (59) नामक मरीज डेंगू से पीड़ित है जिनका इलाज शहर के अलग अलग निजी अस्पतालो में चल रहा है। गांव के लोगों का कहना है के पानी भरने के यहां मखी मच्छर इतना ज्यादा हो गया है के डर लगा रहता है के कोई बड़ी बीमारी पुरे गांव को नुकसान ना पहुंचा दे। लोगों ने बताया के इस चार लोग बीमार है जिनका इलाज चल रहा है, इन सबके सेल भी काफी कम हो गए थे। लेकिन अब सभी रिवकरी मोड़ में है। लोगों ने बताया की इसके इलावा कई बच्चे भी बीमार है। जिस कारण वह प्रसाशन से बार बार गुहार लगा रहे हैं की गांव में भरे सीवरेज के पानी का कोई इंतजाम किया जाए, अन्यथा यह बीमारी बढ़ सकती है।
कोट्स
जिस दिन लोगों की शिकायत आई थी उसके अगले ही दिन हमने जेई को भेजकर मौका का ज्याजा करवा लिया था और रिपोर्ट ऊपर अधिकारियों को भेज दी। इसके इलावा हमने सीवरेज लाइन डालने के लिए सीवरेज बोर्ड को भी लिखित में भेज दिया है। जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। पानी की निकासी का प्रबंध भी जल्दी कर दिया जाएगा।
सुखविंदर सिंह, एसडीओ नगर परिषद जीरकपुर।