watch-tv

दिल्ली के कई इलाके में पानी की भारी किल्लत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

 

 

Image

 

 

 

 

 

इस गर्मी के मौसम में दिल्ली में पानी की किल्लत हो रही है, हप्तेभर से ज्यादा हो चुका किन दिल्ली का पानी संकट सुलझने का नाम नहीं ले रहा है।समस्या बड़े की वज़ह से लोगो की नाराजगी भी देखने को मिल रही है,यहां तक की जल बोर्ड के दफ्तर में भी तोड़फोड़ कर दी ।

दिल्ली की जनता पानी का संकट से जुझ रही है,और पानी की सियासत भी कुब हो रही है ,आम आदमी पर्टी और बीजेपी तक एक दुसरे पर आरोप लगा रहे है,कोई भी समस्या दुर नहीं कर रहा।हालात कुछ एसे है की लोग टैंकर देखते ही पानी के लिए लोग टूट पड़े। दिल्ली के कई इलाको में पानी की समलाई टैंकर के जरिए पहुँचाया जा रहा है जैसे गीता कॉलोनी, वसंत विहार, ओखला और कई अन्य इलाको में भी।

हीटवेव और तापमान ने पानी की मांग को बड़ा दिया है,हालात इतने बिगड़ चुके है की टैंकर भी पर्याप्त नहीं पड़ रहा। पानी की किल्लत की वज़ह से कई लोग अपने गांव चले गए। लोगो का कहना है की “टैंकर सिर्फ 5 मिनट हि पानी दे पाता है और हम सभ को 15 मिनट चाहिए होते है पानी भरने के लिए”।

 

 

Leave a Comment