रेड करने गई CIA स्टाफ की टीम पर फायरिंग, मुलाजिमों को घेरकर पीटा, कई जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 28 जनवरी। जालंधर में 25 जनवरी शनिवार को रेड करने गई जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की सीआईए स्टाफ की टीम पर करीब दर्जनभर हमलावरों ने गोलियां चला दी और फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने मामले की जांच के बाद कल यानी सोमवार को रात थाना रामामंडी में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने सीआईए स्टाफ के मुलाजिम एएसआई गुरविंदर सिंह के बयानों पर रामामंडी के बलदेव नगर के रहने वाले धरमिंदर पुत्र मोहन लाल, जैमल नगर के रहने वाले शेखर पुत्र मोहन लाल, लम्मा पिंड निवासी आकाश सहोता उर्फ ​​कालू, धनकिया मोहल्ला के रहने वाले करण कुमार उर्फ ​​कन्नी रवि कुमार पुत्र राजिंदर कुमार निवासी मोहल्ला बलदेव नगर, मनीष पुत्र विक्रम निवासी विनय नगर, शिष्य, रित्ताई, मथु निवासी बलदेव नगर सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

सीआईए स्टाफ की टीम पर किया जानलेवा हमला

पुलिस को दिए गए बयान में सीआईए स्टाफ के एएसआई गुरविंदर सिंह ने कहा कि, साथी एएसआई बलकार सिंह सहित अन्य मुलाजिम रेड के लिए गए थे। ये रेड थाना भार्गव कैंप में दर्ज आर्म्स एक्ट की एफआईआर को लेकर की गई थी। इसे लेकर जब रेड करने टीम पहुंची तो पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया गया। आरोपियों ने पुलिस पार्टी को देखकर उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने हेड कांस्टेबल ललित कुमार पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिसमें मुलाजिम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। लोगों को एकत्रित होते देख आरोपी हथियार लेकर मौके से फरार हो गए। भागते समय आरोपियों ने हवा में गोलियां भी चलाईं।

Leave a Comment