हलके में विकास कार्यों के लिए कई घोषणाएं, मौके पर कई समस्याओं का हल, चर्चा – अब शहर में सिर्फ एक हलके का ही होगा बेड़ा पार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हलका वेस्ट बना चुनावी अखाड़ा, एक साथ दो पार्टियों के लीडर जमीन पर उतरे

लुधियाना 17 मार्च। लुधियाना हलका वेस्ट के उपचुनाव की घोषणा के बाद पूरा हलका चुनावी अखाड़ा बन चुका है। जिसके चलते आम आदमी पार्टी के दो प्रमुख लीडर सीएम भगवंत मान और आप सुप्रीमो व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल जमीनी स्तर पर अपने उम्मीदवार व सांसद संजीव अरोड़ा के हक में प्रचार करने के लिए डटे हुए हैं। इस दौरान उनकी और से जवाहर नगर कैंप और हैबोवाल में जाकर जनता मिलनी की। इस मौके पर लोगों की समस्याएं भी सुनी और कई समस्याओं का मौके पर ही हल भी किया गया। वहीं एक के बाद एक कई विकास कार्यों को हरी झड़ी भी दे डाली। जबकि दोनों लीडरों को लोगों ने जो समस्याएं बताई, प्रशासनिक अधिकारी उसे तुरंत हल करने में लग गए। हलका वेस्ट में एकदम से हो रहे इन विकास कार्यों को लेकर शहर में चर्चा बना हुई है। लोगों द्वारा चर्चा कि जा रही है कि अब शहर में सिर्फ एक ही हलके में विकास कार्य होंगे। पूरा प्रशासन एक ही हलके में डट गया है। अब बाकी हलकों का काम कौन करेगा।

लोगों की नसीहत – बाकी हलके भी करें अडॉपट
वहीं एक हलके में पूरा प्रशासन झोंकना और विकास कार्यों की झड़ी लगाने के बाद बाकी हलकों के लोगों ने सीएम भगवंत मान व केजरीवाल को नसीहत दी है। उनका कहना है कि बाकी हलकों को भी आप पार्टी के दोनों लीडर अडॉपट कर लें, ताकि वहां पर भी विकास के कुछ काम हो सके। चर्चा है कि बाकी हलकों में विकास के काम की जगह अवैध काम ज्यादा कराए जा रहे हैं। जिसके चलते वहां पर भी ऐसे ही दोनों लीडरों की लोक मिलनी कराने की जरुरत है।

लुधियाना को मिलेगें 200 नए मुलाजिम
वहीं इस दौरान हलका वेस्ट उपचुनाव में आप पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा द्वारा भी कई घोषणाएं की गई। उन्होंने बताया कि लुधियाना में पुलिस मुलाजिमों की नफरी की कमी है। जिसके चलते जल्द लुधियाना को 200 नए मुलाजिम मिलेगें। उन्होंने लोगों से अपील की कि हलका वेस्ट के किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या है, तो वह कभी भी उनसे संपर्क कर सकते है या सरकारी ऑफिस जाकर अपना काम करवा सकते हैं। उनका पहल के आधार पर काम होगा।

हलके के किसी घर में नहीं जाएगी लाइटें, नई बनेगी सड़कें
सांसद व आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ ने कहा कि जवाहर नगर कैंप समेत हलका वेस्ट के सभी इलाकों में नए ट्रांसफार्मर लगाने का ऐलान किया गया है। सांसद अरोड़ा ने बताया कि ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरु हो चुका है। जिसमें छह ट्रांसफार्मर लग चुके हैं। उन्होंने कहा कि हलके के किसी भी घर में अब लाइट नहीं जाएगी। जबकि पूरे शहर में 237 नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। वहीं उन्होंने बताया कि हलके में नई सड़कें बनाई जा रही है। आने वाले एक महीने में सभी सड़कें दरुस्त होंगी।

स्कूल को मौके पर दिया 10 लाख का फंड
सांसद अरोड़ा द्वारा हैबोवाल में लोक मिलनी के दौरान एक स्कूल के लिए मौके पर ही 10 लाख रुपये अनुदान देने की घोषणा की। अरोड़ा ने कहा कि हलके की सभी सड़कों के दोनों तरफ स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम भी शुरु कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से लंबित रजिस्ट्री और संपत्ति दस्तावेजीकरण समस्याओं को भी हल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और अधिकारियों को इसके समाधान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

अरोड़ा ने बच्चे के लिए 18 करोड़ का इंजेक्शन लाकर बचाई जाम
वहीं अपने भाषण में अरविंद केजरीवाल ने सांसद व आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा की उदाहरण देते हुए बताया कि दिल्ली में एक बच्चे को गंभीर बीमारी थी। जिसके लिए 18 करोड़ का इंजेक्शन चाहिए थे, जो विदेश से लाना था। सांसद अरोड़ा को जब इसके बारे में पता चला तो उन्होंने दिल्ली जाकर अपनी तरफ से दो करोड़ बच्चे को फंड दिया और इस संबंधी फंड इकट्‌ठा करके 18 करोड़ का इंजेक्शन लाकर बच्चे की जान बचाई। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब से सांसद होने के बावजूद उन्होंने दूसरी स्टेट में जाकर बच्चे की जान बचाई है, तो अगर जनता उन्हें जीताती है तो वह उनका क्या काम है जो नहीं करवाएंगे।

सीएम मान ने की मिसाल कायम
केजरीवाल ने कहा कि 75 वर्षों में किसी भी मुख्यमंत्री या मंत्री ने स्थानीय मुद्दों को संबोधित करने के लिए जनता से सीधे बातचीत नहीं की। यहां तक बोलने के लिए जनता को कभी माइक तक नहीं दिया। लेकिन इसके विपरीत पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सार्वजनिक बैठकें आयोजित करके, लोगों को सीधे माइक्रोफोन सौंपकर और उनकी चिंताओं को सुनकर एक नई मिसाल कायम की है।

रिवायती पार्टियां अपने घर भरने में लगी रही
सीएम भगवंत मान ने कहा कि पिछले 75 वर्षों में लोग भ्रष्टाचार और गलत कार्यप्रणाली से परेशान थे। दूसरी तरफ कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल के नेता अपने घर भरने में लगे थे। उन्होंने कहा कि तीन साल के शासन में आम आदमी पार्टी किसी भी भ्रष्टाचार या गलत काम में शामिल नहीं रही है। मान ने कहा कि पंजाब सरकार लंबे समय से उपेक्षित नागरिक मुद्दों, जैसे सीवरेज समस्याएं, जो 15 से 20 वर्षों से अनसुलझे थे, का भी समाधान कर रही है।

काम कराने है तो आप को डाले वोट
वहीं लोगों में चर्चा है कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की और से जवाहर नगर कैंप में भाषण देते हुए कहा कि यदि काम कराने है तो आम आदमी पार्टी को वोट डाले, नहीं कराने तो भाजपा, कांग्रेस व अकाली दल को वोट कर सकते हैं। लोगों में चर्चा है कि आप पार्टी के लीडर डवेलपमेंट के मुद्दों पर राजनीति करने की जगह सीधा लोगों को यह कह रहे हैं कि वह आप पार्टी को वोट डाले तभी काम होंगे, नहीं तो उनके काम सरकार होने नहीं देगी।

वीवीआईपी कल्चर अजमा रही आप पार्टी
आम आदमी पार्टी की और से अक्सर ही वीवीआईपी कल्चर से दूर रहने के दावे किए जाते हैं। लेकिन लुधियाना में उनका वीवीआईपी कल्चर देखने को मिला। पार्टी के दो प्रमुख लीडर शहर में होने के कारण पूरा दिन शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रही। सड़कों पर लोग घंटों जाम में फंसे रहे। जगह जगह पर पुलिस तो तैनात थी, लेकिन शहरवासियों के लिए नहीं, बल्कि सीएम सिक्योरिटी के लिए थी। जिससे लोग बेहद परेशान हुए।

आम आदमी पार्टी में नहीं मिली आम इंडस्ट्री को जगह
जानकारी के अनुसार सीएम भगवंत मान और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की और से लुधियाना की इंडस्ट्री के साथ मीटिंग की गई। इस दौरान अलग अलग इडस्ट्रियल सेक्टर से जुड़े कारोबारियों की समस्याओं को सुना गया और उन्हें हल करने का आश्वासन भी दिया गया। वहीं इस दौरान होटल व टेक्सटाइल इंडस्ट्री की और से इस मिलनी से उन्हें दूर रखने के आरोप लगाए गए। बहादुर के टेक्सटाइल एसोसिएशन के प्रधान तरुण जैन बावा की और से आम आदमी पार्टी की मिलनी में आम इंडस्ट्री को ही दूर रखने के आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि इस मिलनी में सिर्फ यैस मैन कहने वालों को ही आमंत्रित किया गया था। जबकि उन्हें निमंत्रण तक नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि आम पार्टी में सिर्फ खास लोगों के लिए ही जगह है। बावा के अनुसार उन्होंने डीसी जितेंद्र जोरवाल से फिडबैक लिया तो उनका कहना था कि जिन कारोबारियों को मिलनी में बुलाया गया था, उस लिस्ट में जिला प्रशासन का कोई रोल नहीं था।

Leave a Comment