watch-tv

सिधवां नहर में नहाने गया सात साल का बच्चा डूबा, पैर फिसलने से हुआ हादसा, मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 31 अगस्त। पक्खोवाल रोड के पास सिधवां नहर में नहाने गया सातवीं क्लास का स्टूडेंट अचानक पैर फीसलने से नहर में जा गिरा। जिस कारण वह डूब गया। गोताखोरों ने बच्चे को नगर में डूबते देख बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थाना मॉडल टाउन की पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। मरने वाले बच्चे की पहचान विशाल नगर के 11 साल के साहिल के रुप में हुई है। जानकारी के अनुसार साहिल 7वीं कक्षा का छात्र था। साहिल दो बहनों का इकलौता भाई था। एएसआई जतिंदर सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार के मुताबिक साहिल बीते दिन स्कूल से घर लौटा। उसने बैग रखा और नहाने नहर पर चला गया। देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा तो परिवार ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसके बारे कुछ पता नहीं चला। उसके दोस्तों से भी काफी पूछताछ की गई लेकिन उस बारे किसी को कुछ पता नहीं था।

Leave a Comment