पूर्व अकाली सरपंच गुरदीप रानो ड्रग सिंडिकेट के सात तस्कर अरेस्ट, 31 करोड़ की हेरोइन जब्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाबी सिंगर करण औजला और रणजीत बावा तस्कर रानो की कोठी में कर चुके गीत शूट

लुधियाना 27 मार्च। लुधियाना के कुख्यात तस्कर व पूर्व अकाली सरपंच गुरदीप सिंह रानो के ड्रग सिंडिकेट के सात तस्करों को अमृतसर रूरल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो अहम ऑपरेशनों में आरोपियों से 4.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपियों से पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत 31 करोड़ रुपए बताई जा रही है। छापेमारी के बाद पकड़े गए आरोपियों ने जानकारी दी कि ये पूरा नेटवर्क इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट के साथ जुड़ा हुआ है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग नशे की खेप की सप्लाई करने की योजना बना रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। जांच में पता चला है कि ये तस्कर अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट से जुड़े हुए हैं और इनके तार कई अन्य राज्यों और देशों तक फैले हुए हैं।

सिंडिकेट का प्रमुख ऑपरेटर है रानो

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि गिरफ्तार आरोपियों के तार कुख्यात तस्कर गुरदीप उर्फ रानो से जुड़े हुए है। गुरदीप रानो इस सिंडिकेट का एक प्रमुख ऑपरेटर है। गुरदीप को पहले ही एसटीएफ ने पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और इसकी जड़ों तक पहुंचने के लिए आगे की जांच कर रही है, ताकि पूरे ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश किया जा सके।

रानो की कोठी में करण औजला व बावा गीत करते थे शूट

गुरदीप रानो की रानो गांव में आलीशान कोठी है। जबकि उसके पास कई लग्जरी कारें हैं। जिनके नंबर भी वीवीआईपी है। एसटीएफ ने दावा किया था कि रानो ने यह प्रॉपर्टी व कारें ड्रग तस्करी करके बनाई है। हालांकि उसकी आधा दर्जन से अधीक कारें पुलिस ने कब्जे में भी ली थी। बता दें कि पंजाबी सिंगर करण औजला और रणजीत बावा द्वारा गुरदीप रानो की कोठी में ही अपने कई गीत भी शूट किए थे। यहां तक कि यह भी चर्चा है कि दोनों सिंगर रानो के काफी नजदीक थे।

नशे के खिलाफ पंजाब सरकार की मुहीम

आने वाले दिनों में पंजाब सरकार नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहीम को और तेज करने वाली है। साल 2015-26 के बजट में भी नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस को स्ट्रॉन्ग करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। 110 करोड़ रुपए की लागत से एंटी ड्रोन सिस्टम खरीदे जा रहे हैं। इतनी ही नहीं, पूरे देश में नशे के आदी की गणना करने के लिए 150 करोड़ रुपए रिजर्व रखे गए हैं। चयनित होने के बाद सभी नशे के आदी व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए भी पंजाब सरकार कदम उठाएगी।

Leave a Comment