नौकर के जाली दस्तावेज बना दूसरे की जमीन का बनाया मालिक, आगे महिला को बेच मारी ठगी, नंबरदार समेत 4 पर FIR

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जगराओं  16 मई। जगराओं में लुधियाना के एक व्यक्ति ने अपने नौकर का फर्जी आधार कार्ड समेत कई आईडी प्रूफ तैयार कर उसे एक जमीन का फर्जी मालिक दिखाया। जिसके बाद पावर ऑफ अटारनी तैयार कर नंबरदार के साथ मिलकर उक्त जमीन की आगे बेचकर रजिस्ट्री भी करवा दी। लेकिन जब असली मालिक को इस ठगी का पता चला तो उसने पुलिस को शिकायत दी। थाना जोधा की पुलिस ने चंडीगढ़ के सुखपाल सिंह उर्फ बावा की शिकायत पर बाड़ेवाल रोड के गुरइकबाल सिंह, दाखा के प्रदीप सिंह, नंबरदार लक्षमण सिंह व रुड़का कलां के कुलदीप सिंह खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसआई काबल सिंह ने बताया कि पीड़ित सुखपाल सिंह उर्फ बावा ने दर्ज कार्रवाई शिकायत में बताया, कि उसकी गांव खंडूर में 26 कनाल 12 मरले जमीन पड़ी है। जिसको हड़पने के लिए आरोपी गुरइकबाल सिंह ने साजिश के तहत अपने नौकर प्रदीप सिंह को मालिक सुखपाल सिंह बना कर पहले मुख्तयारनामा तैयार करवाया। इतना ही नही आरोपियों ने प्रदीप सिंह के जाली आईडी प्रूफ भी सुखपाल सिंह के नाम के बनवा दिए। इस खेल में नंबरदार लक्षमण सिंह व कुलदीप सिंह ने उसका साथ दिया।

अयाली कलां की महिला को बेची जमीन
आरोपियों ने बड़े शातिर तरीके से उसकी जमीन का मुल्लापुर दाखा से मुख्तयारनामा बनवा कर उसकी जमीन को अयाली कलां की रहने वाली एक महिला को बेच दी। इस दौरान आरोपियों ने रजिस्ट्री करवाते समय भी प्रदीप सिंह को सुखपाल सिंह बना कर खड़ा कर जमीन की रजिस्ट्री करवा दी। लेकिन अधिकारियों को भनक तक नही लगी। अधिकारियों ने आईडी प्रूफ देखकर रजिस्ट्री कर दी।

विपक्ष ने बाढ़ संकट के दौरान भी राजनीतिक कार्ड खेला और सदन को गुमराह किया: बरिंदर कुमार गोयल रणजीत सागर बांध से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का प्रताप सिंह बाजवा का दावा पूरी तरह खारिज जल संसाधन विभाग ने केवल 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा कहा, पिछले 70 वर्षों में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा नालों की सफाई अभूतपूर्व हमारी सरकार ने नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया: जल संसाधन मंत्री

विपक्ष ने बाढ़ संकट के दौरान भी राजनीतिक कार्ड खेला और सदन को गुमराह किया: बरिंदर कुमार गोयल रणजीत सागर बांध से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का प्रताप सिंह बाजवा का दावा पूरी तरह खारिज जल संसाधन विभाग ने केवल 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा कहा, पिछले 70 वर्षों में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा नालों की सफाई अभूतपूर्व हमारी सरकार ने नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया: जल संसाधन मंत्री