ढाबे पर चाय पी रहे करोड़पति को कार से उठा ले गये बदमाश
जनहितैषी, 12 नवम्बर, लखनउ। ढाबे पर बैठकर चाय पी रहे व्यक्ति का कार सवार नकाबपोश अपहरण कर ले गए। अपहरण हुए व्यक्ति के नाम करोड़ों की जमीन है। ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत छटीकरा राधाकुंड रोड पर राल के समीप ढाबा पर बैठकर चाय पी रहे व्यक्ति का ऑल्टो सवार नकाबपोश अपहरण कर ले गए। परिजनों द्वारा अपहरणकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया तो ऑल्टो सवार लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी। अपहरण कर ले जाते हुए की घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर अपहरणकर्ताओं की खोजबीन में जुट गई है। अपहरण किए गए व्यक्ति के चचेरे भाई ने थाना जैंत पर भूमाफियाओं के खिलाफ तहरीर दी है
थाना जैंत क्षेत्र के गांव राल निवासी सुमेर सिंह 60 वर्षीय पुत्र दीपा मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे अपने घर के पास बने ढाबा पर बैठकर चाय पी रहा था। वहां उसका मौसेरे भाई व उनके लड़के भी उपस्थित थे, तभी ऑल्टो कार वहां आकर रुकी और उसमें से तीन नकाबपोश युवक उतर कर आए। कुर्सी पर बैठे सुमेर सिंह को गोदी में उठाकर गाड़ी में डाल लिया और कार दौड़ा दी। मौसेरे भाई व उनके लड़के विरोध करने के लिए गाड़ी की तरफ दौड़े तो आरोपियों ने उन पर फायरिंग कर दी। अपहरण की सूचना मिलते ही जैंत पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज व अन्य जानकारियां जुटाकर आरोपियों की धर पकड़ में जुट गई है।
थाना जैंत पर दी तहरीर में पीड़ित के चचेरे भाई श्याम सिंह पुत्र रामभरोसी ने बताया कि सुमेर सिंह के नाम छटीकरा राधाकुंड रोड पर लगभग तीन करोड़ रुपए की कीमत की जमीन है। जिस पर भूमाफियाओं की नजर है। ऑल्टो कार में भूमाफिया उसके भाई का अपहरण कर ले गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार सुमेर सिंह की शादी नहीं हुई थी। वह अपने भाइयों के साथ ही रहता है। थाना प्रभारी जैंत अश्वनी कुमार ने बताया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपहरणकर्ताओं की खोज की जा रही है। परिजन से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
सुमेर सिंह के नाम है करोड़ों की जमीन
अपहरण हुए व्यक्ति सुमेर सिंह की शादी नहीं हुई है। उसके नाम 5 से 6 बीघा जमीन राधाकुंड छटीकरा रोड पर है। जिसकी कीमत करोड़ों रुपए है। सुमेर सिंह मौसेरे भाइयों के पास ही रहता है।