लुधियाना 31 मार्च। लाडोवाल चौक में ऑफिस के आगे शोर मचाने से रोकने पर कुछ बदमाशों द्वारा सीनियर पत्रकार पर हमला कर दिया गया। हमलावरों द्वारा पत्रकार के सिर में पत्थर मारे गए, जबकि सड़क पर पड़े टेबल भी उठाकर फेंके। जिस कारण पत्रकार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिन्हें परिवार द्वारा अस्पताल दाखिल कराया गया। पत्रकार की पहचान गांव लाडोवाल के अनिल कुमार गादड़ा के रुप में हुई है। थाना लाडोवाल की पुलिस ने अनिल कुमार की शिकायत पर रोहित उर्फ गोलू, नवी, लव, सैफ अली, मन्नू, साजन व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अभी तक सभी आरोपी फरार है। पुलिस उनकी तलाश में रेड कर रही है। जानकारी के अनुसार अनिल कुमार ने हिंदी अखबार में सीनियर पत्रकार है। उनका लाडोवाल चौक के पास ऑफिस है। वह 30 मार्च की रात को अपने ऑफिस में मौजूद थे। इसी दौरान उक्त आरोपियों द्वारा उनके ऑफिस के आगे शोर मचाना शुरु कर दिया गया, वे हुल्लड़बाजी कर रहे थे। उन्होंने युवकों को इस तरह करने से रोका। जिस पर युवकों द्वारा गाली गलोच करनी शुरु कर दी गई। जिसके बाद उन्होंने मारपीट शुरु कर दी। इस दौरान आरोपियों ने पत्थर उठाकर फेंकने शुरु कर दिए और सड़क पर पड़े टेबल भी उठाकर मारने लगे। जिस कारण अनिल कुमार गंभीर रुप से जख्मी हो गए।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
वारदात स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो चुकी है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि युवकों की भारी भीड़ द्वारा अनिल कुमार पर हमला किया गया। इस दौरान अनिल कुमार ने उन्हें झगड़ा करने से रोकते हुए पीछे किया तो युवकों ने फिर उन पर पत्थर बरसाने शुरु कर दिए। जिस कारण अनिल बुरी तरह से जख्मी हो गए।