चंडीगढ़ : पीजीआई के सीनियर डॉक्टर्स ने किया सचेत, कम से कम एक घंटा पैदल जरूर चलें

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फेवीकोल चैंपियंस क्लब ने लगाया रक्तदान शिवि सैक्टर 30 में

संदीप सैंडी

चंडीगढ़ 27 मार्च। यहां फेवीकोल चैंपियंस क्लब की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन सैक्टर 30 में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की के अलावा डिप्टी मेयर तरुणा मेहता, पिडीलाइट इंडस्ट्रीज जोनल मैनेजर अंकित कवाड शामिल हुए।

चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव धर्मवीर सिसोदिया ने भी इसमें शामिल होकर 31वीं बार रक्तदान किया। पीजीआई से आए सीनियर डॉक्टर्स ने कहा कि सबको कम से कम एक घंटा पैदल जरूर चलना चाहिए, इससेबहुत सी बीमारियों से बच सकते हैं। चंडीगढ़ कांग्रेस के महासचिव यादविंदर मेहता, मोहम्मद सादिक, पार्षद प्रेम लता, विक्रम यादव फेविकोल चैंपियंस क्लब चंडीगढ़ के अध्यक्ष गुलाब चंद यादव, रवि शंकर शर्मा,राम प्रीत शर्मा,धर्म सिंह, सतनाम सिंह,जसविंदर, अनिल कुमार, राम लखन, रणधीर, शिव प्रसाद,शंकर चन्द त्रिभुवन वर्मा शामिल।

—————-

Leave a Comment