तीज सेलिब्रेशन में खूब झूमे सीनियर सिटीजन, सीनियर सिटीजन कौंसिल ने कराया समागम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 22 अगस्त। महानगर के मॉडल टाउन एक्सटेंशन एरिया के डी-ब्लॉक में सीनियर सिटीजन कौंसिल ऑफ लुधियाना ने यादगार समागम कराया। इस तीज सेलिब्रेशन के दौरान बुजुर्गों ने जवानों जैसा जोश दिखाते हुए इसमें हिस्सा लिया।

सीनियर्स मंत्रा नाम से यह समागम कराया गया। जिसमेंम सीनियर सिटी जन कौंसिल ऑफ लुधियाना के प्रेसिडेंट मोहिंदर गुप्ता, जनरल सेक्रेटरी एसएम भाटिया, सतिंदर महाजन, चंद्रशेखर प्रभाकर, अरुण गुप्ता, जगदीश जिंदल, सतपाल सग्गड़, अमरजीत नंदा की खास मौजूदगी रही।


विपक्ष ने बाढ़ संकट के दौरान भी राजनीतिक कार्ड खेला और सदन को गुमराह किया: बरिंदर कुमार गोयल रणजीत सागर बांध से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का प्रताप सिंह बाजवा का दावा पूरी तरह खारिज जल संसाधन विभाग ने केवल 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा कहा, पिछले 70 वर्षों में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा नालों की सफाई अभूतपूर्व हमारी सरकार ने नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया: जल संसाधन मंत्री