तीज सेलिब्रेशन में खूब झूमे सीनियर सिटीजन, सीनियर सिटीजन कौंसिल ने कराया समागम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 22 अगस्त। महानगर के मॉडल टाउन एक्सटेंशन एरिया के डी-ब्लॉक में सीनियर सिटीजन कौंसिल ऑफ लुधियाना ने यादगार समागम कराया। इस तीज सेलिब्रेशन के दौरान बुजुर्गों ने जवानों जैसा जोश दिखाते हुए इसमें हिस्सा लिया।

सीनियर्स मंत्रा नाम से यह समागम कराया गया। जिसमेंम सीनियर सिटी जन कौंसिल ऑफ लुधियाना के प्रेसिडेंट मोहिंदर गुप्ता, जनरल सेक्रेटरी एसएम भाटिया, सतिंदर महाजन, चंद्रशेखर प्रभाकर, अरुण गुप्ता, जगदीश जिंदल, सतपाल सग्गड़, अमरजीत नंदा की खास मौजूदगी रही।


23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

नदियों के लिए बाढ़ के मैदानों को छोड़ना ज़रूरी है – संत सीचेवाल *प्रकृति के करीब रहने से ही मिलेगी बाढ़ से राहत *पंजाब को 900 किलोमीटर मिट्टी के तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत है* प्रत्येक ट्यूबवेल पर पांच पेड़ लगाने से 70 लाख नए पौधे जुड़ेंगे*