लुधियाना 25 अप्रैल। सराभा नगर स्थित रोटरी भवन में सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा बैसाखी समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति सुरेश मुंजाल और उनकी धर्मपत्नी रमा मुंजाल थे। समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन की अध्यक्ष नीलम खोसला ने की। इस दौरान नीलम खोसला ने बताया कि एसोसिएशन की स्थापना 2010 में हुई थी। एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को इस बात के लिए शिक्षित करना है कि उन्हें भारतीय संस्कृति का आदर करते हुए बुजुर्गों के साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत करके उनकी सेवा करनी चाहिए। समारोह में लगभग 150 से अधिक सदस्य उपस्थित थे। समारोह में मुख्य तौर पर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा स्टेज पर दी गई लाइव परफॉरमेंस थी। नीलम खोसला ने `तेरी कनक दी राखी मुंडिया…’ ने कार्यक्रम में दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह के अंत में एसोसिएशन के लाइफ पैटर्न एस पी कर्करा (रिटायर्ड आईएएस), चेयरमैन इंजीनियर बलबीर सिंह और अध्यक्ष नीलम खोसला ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाया बैसाखी समारोह
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं