watch-tv

राजस्थान से निपटकर आए भाजपा के वरिष्ठ नेता शेखावत का फोकस फिर से पंजाब पर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शेखावत दिया अजीब तर्क, आंदोलित किसान बीजेपी नेताओं की खातिर करेंगे प्रचार के दौरान ही

लुधियाना 29 अप्रैल। पिछले विधानसभा चुनाव में पंजाब में सक्रिय रहे वरिष्ठ भाजपा नेता एक बार फिर यहां सक्रिय हो गए हैं। वह राजस्थान में दूसरे चरण की लोकसभा चुनाव की वोटिंग निपटने के बाद सोमवार को चंडीगढ़ पहुंचने के बाद मीडिया कर्मियों से भी मुखातिब हुए।
आंदोलित किसानों के सबसे अहम सवाल पर शेखावत ने दावा किया कि सब ठीक हो जाएगा। पहले भी इस तरह के सवाल विधानसभा चुनाव के समय भी उठे थे। तब किसान आंदोलन के समय बीजेपी कार्यकर्ताओं को गांवों में जाने नहीं देते थे। जब चुनाव होने लगे तो गांवों में लोग के हमारी खातिर करते थे। इस बार भी वह लस्सी पिलाएंगे, मंजे पर बैठाएंगे और हमारी बात भी सुनेंगे और वोट भी देंगे, यह हमें भरोसा है।
अकालियों से गठजोड़ टूटने की वजह से बीजेपी के अकेले चुनाव लड़ने पर भाजपा के सीनियर नेता गजेंद्र बेफिक्री जताते बोले कि यह पहली बार नहीं हो रहा है। विधानसभा चुनाव भी अकेले ही लड़ा था। पहले और दूसरे चरण के चुनाव में कम मतदान को लेकर कहा कि पहले चरण में जरूर मतदान कम हुआ था। यह तो सभी दलों के लिए फिक्र वाली बात है। इस पर सभी पार्टियों और चुनाव करवाने वाली संस्थाओं को मंथन करना चाहिए। दूसरे चरण में तो हालात सुधरे हैं। साथ ही बाकी भाजपा नेताओं की तरह वही दावा दोहराया कि उनकी पार्टी-एनडीए इस चुनाव में बहुमत हासिल करेगी।
———–

Leave a Comment