डेराबस्सी 14 Feb : सरकारी कॉलेज, डेराबस्सी में कॉलेज के प्लेसमेंट सेल द्वारा वीरवार को ‘विदेशी अकाउंटिंग टूल्स में करियर के मौके’ विषय पर एक विशेष सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमीनार के मुख्य प्रवक्ता साहिल वर्मा एवं कोमल अग्रवाल थे। सेमीनार के शुरु में मैडम कोमल ने बताया कि आज के समय में डिजिटल अकाउंटिंग और ऑटेमेशन बहुत ही जरुरी हो गए हैं। जोहो व जेरो जैसे विदेशी टूल भविष्य की जरुरत हैं जो युवकों को नई नौकरियों एवं विदेशी मौके प्रदान करते हैं। साहित वर्मा ने अपनी इंस्टीच्युशनल टाइमा बारे जानकारी दी और पीपीटी के माध्यम से अपने इंस्टीच्यूशंस में कराए जा रहे कोर्स बारे स्टूडेंट्स को जानकारी दी। अंत में स्टूडेंट्स से फीडबैक परफॉर्मा भी भरवाया गया। इस सेमीनार ने कॉमर्स और मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स को बहुत प्रभावित किया और कॉलेज प्रशासन से ऐसे सेमीनार और करवाए जाने की मांग की।
फोटो सहित: विदेशी अकाउंटिंग टूल्स पर सरकारी कॉलेज में सेमीनार आयोजित