एस.डी.एच. तपा में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर सेमिनार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बलविंदर आज़ाद/ हिमांशु गोयल

बरनाला 10 अक्टूबर। सब डिविजनल अस्पताल तपा में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार की अगुवाई सिविल सर्जन डॉ. तपिंदरजोत कौशल और सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. इंदू बांसल ने की। मानसिक रोगों के विशेषज्ञ डॉ. तनू सिंगला ने जानकारी देते हुए कहा कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने इस बार के थीम ‘कार्यस्थलों पर मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का समय’ के बारे में भी चर्चा की। डॉ. सिंगला ने जोर दिया कि यदि किसी को मानसिक बीमारी के लक्षण महसूस होते हैं, तो उन्हें इलाज करवाने और अपने परिवार के साथ खुलकर बात करने की आवश्यकता है। ब्लॉक एजुकेटर जसपाल सिंह जटाणा ने भी मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बात की और नशे को मानसिक रोगों के कारणों में से एक बताया। उन्होंने सलाह दी कि जब भी तनाव महसूस हो, तो परिवार या विशेषज्ञों के साथ बात करनी चाहिए।