चरणजीत सिंह चन्न
जगराओं, 6 सितंबर -डी.ए.वी सैंटनरी पब्लिक स्कूल जगराओं में हिंदी दिवस के अंतर्गत मनाए जा रहे हिंदी पखवाड़े हेतु ‘वर्तमान समय में हिंदी भाषा की महत्वता’ पर सेमिनार करवाया गया, जिसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ: वेद व्रत प्लाह ने बताया कि विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा बहुत ही उत्साह से मनाया जा रहा है, जिसमें कक्षानुसार भिन्न-भिन्न गतिविधियाँ करवाई जा रही है जिसमें हिंदी कविता गायन, कहानी प्रस्तुतीकरण, अनुच्छेद लेखन, विज्ञापन लेखन, सुविचार लेखन, भाषण प्रतियोगिता आदि है। इस अवसर पर आज डॉ: राजेंद्र सिंह ‘साहिल’ प्रोफेसर जी.एच.जी कॉलेज सुधार, लुधियाना ने वर्तमान समय में हिंदी भाषा के महत्व पर एक सेमिनार लगाया, जिसमें उन्होंने दसवीं कक्षा के छात्रों को हिंदी भाषा के प्रति लगाव, सत्कार व भिन्न-भिन्न रोज़गार हेतु जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को हिंदी भाषा के साथ संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, फारसी, अंग्रेजी आदि भाषाओं का गहरा रिश्ता बताते हुए सभी भाषाओं के अपने-अपने महत्व पर प्रकाश डाला। अपने सुविचारों से प्रोफेसर साहब ने समय को बाँध लिया। इसी उपरांत उन्होंने छात्रों द्वारा भाषा संबंधी पूछे गए प्रश्नों के बखूबी उत्तर भी दिए। उनके द्वारा दिए गए भाषण का छात्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। अंत में डॉ: राजेंद्र सिंह साहिल का तहेदिल से धन्यवाद किया और भविष्य में भी उन्हें ऐसी सेवाएं प्रदान करते रहने के लिए प्रार्थना की तथा उन्होंने छात्रों को भाषा के प्रति प्यार और लगाव बनाए रखने के लिए प्रेरित किया ।