Ludhiana 1 Sep : श्री महाकाल यात्रा सेवा संघ की ओर से दूसरी उज्जैन महाकाल शाही सवारी यात्रा 2 सितंबर को श्री सीता माता मंदिर दरेसी से निकाली जा रही है।जो कि संत समाज के आशिर्वाद से शुरू होगी। प्रधान कपिल जुनेजा मोनू द्वारा बड़े जोर शोर से चलाई जा रही है। यात्रा को लेकर महानगर की सभी राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं। इस कड़ी के उपलक्ष्य में उनकी ओर से संत समाज को निमंत्रण दिए गए।उनकी ओर से महाराज वेद भारती जी,महाराज निगम भोद,महंत नारायण दास पूरी, प. अजय वसिस्ट,महंत गौरव बावा,शाही इमाम,मुस्तकीम को श्री महाकाल यात्रा का निमंत्रण दिया गया। इस मौके पर कपिल जुनेजा मोनू ने बताया कि 2 सितंबर को दूसरी उज्जैन महाकाल शाही सवारी यात्रा रथयात्रा श्री सीता माता मंदिर दरेसी ग्राउंड से संत समाज की अध्यक्षता में निकाली जाएगी, जो नौलखा गार्डन कलोनी में श्री हनुमान मंदिर में महा आरती के साथ संपन्न होगी। यात्रा का शुभारंभ संत समाज द्वारा शंखनाद कर किया जाएगा। श्री महाकाल यात्रा के सेवाधिकार पाने को लेकर भक्तों में होड़ लगी है। श्री उज्जैन महाकाल शाही सवारी रथ यात्रा का स्वागत लोगों द्वारा पुष्प वर्षा व खाने- पीने के स्टाल लगाकर किया जाएगा। इस मौके पंडित दीपक वशिष्ठ, कमल जुनेजा सोनू, प्रिंस शर्मा आदि उपस्थित रहे।
2 सितंबर को संत समाज के आशिर्वाद से शुरू होगी दूसरी उज्जैन महाकाल शाही सवारी यात्रा
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं