watch-tv

खाली पड़ी जमीन पर गिराए जा रहे सीवरेज की जांच करने पहुंची प्रदूषण विभाग की एसडीओ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 03 Jan :  शहर में बिल्डरों द्वारा बड़ी-बड़ी सोसाइटियां बनाई जा रही है और बहुत सी सोसाइटियां खुले में डंप गिराया जा रहा है। ज्यादातर देखने में आया है कि सोसायटियां में या तो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया ही नहीं जा रहा और अगर लगाया गया है तो उसे दिखावे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। कुछ सोसायटियों पर आरोप लगाया गया है की वह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट चलाते ही नहीं बल्कि सीवरेज का पानी खाली प्लॉटों में छोड़ रहे हैं। बता दें कि सिंघपुरा चौक से अंबाला रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर माया गार्डन मैग्नीशिया प्रोजेक्ट से पहले एक खाली पड़ी जमीन में सीवरेज का पानी खुले में गिराया जा रहा है। यहां सीवरेज कौन गिरा रहा है यह जांच का विषय है। मामला पॉल्यूशन बोर्ड के संज्ञान में आने के बाद एसडीओ तान्या ने शुक्रवार को मौके का मुआयना किया और एक रिपोर्ट बनाई जिसे आलाधिकारियों को सौंपा जाएगा। एसडीओ ने मौके की फोटोग्राफी भी करवाई है जहां सीवरेज गिराया जा रहा है। बता दें कि पिछले लंबे समय से यहां पर बड़ी-बड़ी सोसाइटियों का सीवरेज का पानी छोड़ा जा रहा है जबकि नियमों के अनुसार हर एक सोसाइटी का अपना सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट होना चाहिए और सीवरेज के पानी को ट्वीट करके आगे छोड़ा जाता है। इसे खुली जमीन पर नहीं फैंका जा सकता। ऐसे खुले में छोड़ा हुआ पानी आसपास के लोगों के लिए कई समस्याएं पैदा कर रहा है और चारों तरफ बदबू फैल रही है जिससे कई तरह की बीमारियां फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता।

कोट्स

इस खुला छोड़े जा रहे सीवरेज के पानी के संबंध में मुझे जानकारी मिली थी। मौके का मुआयना कर लिया है। यह आसपास की सोसायटियों का सीवरेज है या नहीं इसके लिए टीम बुलाकर सर्वे किया जाएगा। यह भी जांच होगी कि कोई रात के समय तो यहां सीवरेज नहीं फेंक रहा। इसकी रिपोर्ट बनाकर उचित अधिकारियों को भेजी जाएगी और वह नियमों के अनुसार बनती कार्रवाई करेंगे।

तान्या , एसडीओ प्रदूषण विभाग।

Leave a Comment