अपराधियों पर शिकंजा : सोनीपत में पुलिस ने किया नामी गैंगस्टर का एनकाउंटर, पैर में गोली लगने के बाद काबू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एसटीएफ से गोहाना में मुठभेड़, हत्या-लूट को 10 मामलों में वांटेड है महज 27 साल का नामी बदमाश

सोनीपत,,   11 सितंबर। हरियाणा की सैनी सरकार की हिदायत पर पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसा है। सोनीपत के गोहाना इलाके में पुलिस और नामी बदमाश के बीच देर रात मुठभेड़ हुई।
जानकारी के मुताबिक करनाल एसटीएफ को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक बदमाश को घेरने की कोशिश की, जिस पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल बदमाश गोहाना के गांव गुढ़ा निवासी 27 वर्षीय प्रदीप है। एसटीएफ की सूचना जब आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग वह घायल हो गया।
पुलिस ने उसे काबू कर इलाज के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बदमाश प्रदीप पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वह बहालगढ़ थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर वीर ढाबा पर दीपक उर्फ भांजा नाम के गैंगस्टर की हत्या के मामले में भी आरोपी है। प्रदीप पर लूट और हत्या सहित 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उस पर इनाम भी रखा था।