watch-tv

एमएसडीएम स्कूल के स्काउट एवं गाइड ने छठ पूजा के दौरान सेवा निभाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ मानवता की सेवा करने का संदेश : राजभर

 

जीरकपुर 10 Nov :  महाराजा सुहेलदेव मेमोरियल स्कूल के स्काउट्स एंड गाइड्स ने छठ पूजा के दौरान विशेष सेवा की। प्रबंधन की ओर से स्कूली विद्यार्थियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। जीरकपुर की प्रीत कॉलोनी में कल छठ पूजा के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एमएसडीएम स्कूल के स्काउट एवं गाइड विद्यार्थियों द्वारा सेवा कार्य किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल के संस्थापक और भारतीय वायुसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी एससीआर राजभर ने बताया कि स्कूल जरूरतमंद और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के बच्चों को पढ़ाते है। उन्होंने कहा कि इन छात्रों को जहां अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा दी जा रही है, वहीं छठ पूजा पर्व के अवसर पर इन छात्रों में मानवता की सेवा की भावना पैदा करने के लिए विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य छात्रों में पढ़ाई के साथ-साथ सेवा की भावना पैदा करना है। उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों को स्कूल में नो प्रॉफिट, नो लॉस के आधार पर प्रथम श्रेणी की शिक्षा दी जाती है। उन्होंने कहा कि छात्रों ने अपना कर्तव्य बहुत अच्छे और जिम्मेदारी से निभाया है, जिसके लिए प्रबंधन ने इन छात्रों को विशेष पुरस्कार से भी सम्मानित किया है। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल वीना भारद्वाज, कोऑर्डिनेटर गुरप्रीत कौर और सेक्रेटरी दिनेश कुमार समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment