रॉन्ग साइड़ आ रही स्कूल बस ने बाइक को मारी टक्कर, 8 साल की बच्ची की मौत, दंपति समेत 3 जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 27 नवंबर। कपूरथला में निजी स्कूल बस और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे मे 8 वर्षीय बच्ची की मौत भी हुई है। जबकि बाइक सवार दम्पति और डेढ़ वर्षीय बच्ची जख्मी है। जिनका उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है। मृतक बच्ची की पहचान 8 वर्षीय सीरत के नाम से हुई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची ढिलवां पुलिस ने दोनों वाहनों और बच्ची के शव को कब्जे ले लिया। एसएचओ रमनदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं। बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मंसूरवाल बेट निवासी उपचाराधीन सुमन रानी ने बताया कि वह पति सिमरनजीत सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी दोनों बेटियों सीरत व बाणी के साथ शेखुपर स्थित माता भद्रकाली मंदिर में माथा टेकने गए थे। माथा टेककर जब वह अपने घर की ओर जा रहे थे, तो गांव होठियां के नजदीक निजी स्कूल की बस ने गलत दिशा से आते हुए बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक बस के नीचे घुस गई। जिससे बाइक के आगे बैठी उसकी बेटी सीरत और उसका पति और मेरी गोद में बैठी बेटी बाणी गंभीर रूप से घायल हो गई।

बस में सवार थे स्कूली बच्चे

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस काफी तेज रफ़्तार थी, जो बेकाबू होकर बाइक से भिड़ गई। बस में स्कूली बच्चे भी थे। जो सुरक्षित है। आसपास गांवों के लोगों ने मौके पर पहुंच घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने में मदद की। बस में बैठे बच्चों को स्कूल की दूसरी बस से ले जाया गया। जांच अधिकारी मूरता सिंह ने बताया कि हादसे में 8 वर्षीय सीरत की मौत हो गई है। जबकि बाइक चालक सिमरजीत सिंह की दोनों टांगे में फ्रैकचर हो गया। छोटी बच्ची बाणी के माथें तथा सुमन रानी को भी चोटें आई है।

पंजाब के बाढ़ प्रभावित गांवों में चार दिनों में सफाई और गाद निकालने पर 10.21 करोड़ रुपये खर्च: सोंड जिला स्तरीय निगरानी उप-समितियां 19 सितंबर से क्षेत्रीय निरीक्षण शुरू करेंगी – सभी 2,280 बाढ़ प्रभावित गांवों में ग्राम सभाएं बुलाई गईं मृत पशुओं के वैज्ञानिक निपटान पर 17.54 लाख रुपये खर्च

अमृतसर में 9 किलोग्राम हेरोइन के साथ दो महिला ड्रग तस्करों समेत छह गिरफ्तार विदेशी गैंगस्टर हरप्रीत उर्फ ​​हैप्पी जट्ट मॉड्यूल चलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा था: डीजीपी गौरव यादव दोनों मॉड्यूल में एक जैसे पाक-स्थित तस्कर हैं, जो हेरोइन की खेप गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे: सीपी एएसआर गुरप्रीत भुल्लर

पंजाब के बाढ़ प्रभावित गांवों में चार दिनों में सफाई और गाद निकालने पर 10.21 करोड़ रुपये खर्च: सोंड जिला स्तरीय निगरानी उप-समितियां 19 सितंबर से क्षेत्रीय निरीक्षण शुरू करेंगी – सभी 2,280 बाढ़ प्रभावित गांवों में ग्राम सभाएं बुलाई गईं मृत पशुओं के वैज्ञानिक निपटान पर 17.54 लाख रुपये खर्च

अमृतसर में 9 किलोग्राम हेरोइन के साथ दो महिला ड्रग तस्करों समेत छह गिरफ्तार विदेशी गैंगस्टर हरप्रीत उर्फ ​​हैप्पी जट्ट मॉड्यूल चलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा था: डीजीपी गौरव यादव दोनों मॉड्यूल में एक जैसे पाक-स्थित तस्कर हैं, जो हेरोइन की खेप गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे: सीपी एएसआर गुरप्रीत भुल्लर