सरकारी कॉलेज के मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रमाण पत्र जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी 06 March : सरकारी कॉलेज डेराबस्सी में परनोड रिकार्ड इंडिया फाउंडेशन की एनजीओ यूथ ड्रीमर्स फाउंडेशन इंडिया द्वारा कॉलेज के मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सचिन साहू इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती पूजा सक्सेना थीं। यूथ ड्रीमर्स फाउंडेशन इंडिया द्वारा सत्र 2024-25 के दौरान कुल 83 जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। यूथ ड्रीमर्स फाउंडेशन इंडिया की ओर से जसमीत कौर ने विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाली छात्रा आंचल, खुशबू कुमारी और मनप्रीत कौर ने अपने अनुभव साझा किए। श्रीमती पूजा सक्सेना ने विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रो. राजबीर कौर ने विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए फाउंडेशन को धन्यवाद दिया। मंच संचालन प्रो. रविन्द्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर यूथ ड्रीमर्स फाउंडेशन इंडिया के एरिया इंचार्ज श्री दीपक प्रजापति, महाविद्यालय से प्रो. सविता गुप्ता, प्रो. रविन्द्र जीत उपस्थित थे।

 

 

फोटो सहित  : सरकारी कॉलेज के मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रमाण पत्र जारी

Leave a Comment