हरियाना/यूटर्न/17 नवंबर: हरियाणा के करनाल जिले में पंजाब नेशनल बैंक में लाखों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है। बैंक के ब्रांच मैनेजर की शिकातयत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अपनी शिकायत में बैंक मैनेजर ने कैशियर पर करीब 59.67 लाख रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। मैनेजर ने बताया कि कैश की गिनती करते समय मामले का खुलासा हुआ। पंजाब नेशनल बैंक सेक्टर-13 के शाखा प्रमुख प्रमोद गर्ग ने शिकायत दी कि 14 नवंबर को उसका कैशियर गीतेश बरेजा ने स्टाफ से कैश बुक में साइन करवाने आया। ऑफिसर अंकिता, उपप्रबंधक दीपा ने रजिस्टर और सिस्टम में कैश की राशि एक जैसा पाकर रजिस्टर पर तो साइन कर दिए। उन्होंने गीतेश बरेजा को भौतिक कैश चैक करवाने को कहा। गीतेश बरेजा हमेशा की तरह टाल मटोल करने लगा। स्टाफ ने इसकी सूचना उसे दी। उसने गीतेश बरेजा को कैश चेक करवाने के निर्देश दिए गए। लेकिन वो फिर से टाल मटोल करने लगा। जब स्टाफ ने कैश चेक करवाने की जिद की तो आरोपी ने कहा कि कैश नहीं है।
संदूक में थे सिर्फ ढाई लाख रुपये
उन्होंने बताया किर हमने उसका संदूक खोलकर देखा तो उसमे दो से ढाई लाख रुपए ही दिखे। उसने उपप्रबंधक दीपा, ऑफिसर अंकिता और दो क्लर्क राकेश भारती, सिद्धार्थ माटा को स्ट्रोंग रुम में फिजिकल कैश रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए। जिसमें 2 लाख 23 हजार 159 रुपए मिले हैं। बैंक के हिसाब से कैशियर गीतेश बरेजा के पास करीब 60 लाख रुपए नहीं मिले, जिसका आरोपी ने गबन किया है।
गबन की गई राशि हो सकती है ज्यादा
उन्होंने बताया कि इसके अलावा बैंक के एटीएम और बीएनए में गबन हो सकता है। इसकी जांच करके पुलिस को रिपोर्ट दी जाएगी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी कैशियर गीतेश बरेजा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफतार कर लिया। अब उसका रिमांड हासिल किया जाएगा और उससे उस पैसे की रिकवरी की जाएगी जिसका उसने गबन कर दिया है।
————-
हरियाणा के करनाल में पीएनबी बैंक में घोटाला, कैशियर ने डकार लिए 60 लाख रुपये, ऐसे हुआ खुलासा
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं