मिलनसार व्यक्ति थे सवरन सिंह, पूरे परिवार को अपने प्यार से एक धागे में परोकर रखा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 25 मई। आदर्श फर्नीचर के मालिक सवरन सिंह का पिछली दिनों 19 मई 2024 को अचानक देहांत हो गया था। उनकी आत्मिक शांति के लिए रखे गए श्री आखंड पाठ साहिब के 25 मई को गुरुद्वारा मॉडल टाउन एक्सटेंशन में दोपहर साढ़े 12 बजे से दो बजे तक भोग डाले गए। वहीं इस दौरान उनकी आत्मिक शांति के लिए अंतिम अरदास भी की गई। अंतिम अरदास में शहर के कई धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक आगू भी शामिल हुए। जिनकी और से सवरन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पारिवारिक सदस्यों ने बचाया कि सवरन सिंह मिलनसार व्यक्ति थे, उन्होंने पूरे परिवार को अपने प्यार के साथ एक धागे में परोकर रखा। वह धार्मिक विचारों वाले व्यक्ति थे और धार्मिक व सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। इस दौरान पारिवारिक सदस्यों में बेटे गुरकिरपाल सिंह पाली, राजिंदर सिंह हीरा, बेटी व दामाद कवलजीत कौर व  एच.पी. सिंह, हरजीत कौर व सुरिंदर मक्कड़, नरिंदर कौर व जगजीत सिंह, परविंदर कौर व मनजीत सिंह, सविंदर कौर व अमरप्रीत सिंह, जसलीन कौर व अर्शदीप सिंह के साथ रिश्तेदारों द्वारा दुख व्यक्त किया गया।